Ranveer Singh Birthday: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह आज अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. लेकिन इससे ज्यादा उनके सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर चर्चा हो रही है.
Ranveer Singh Birthday: एक्टर रणवीर सिंह अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. लेकिन उनके जन्मदिन से ज्यादा चर्चा उनके सोशल मीडिया अकाउंट की हो रही है. वैसे तो एक्टर सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं लेकिन जन्मदिन के पहले अचानक स् उन्होंने इंस्टाग्राम से सारे पोस्ट को डिलीट कर दिए हैं. इसे लेकर फैन्स चिंता में आ गए हैं कि आखिक किस वजह से रणवीर ने सारे पोस्ट हटाएं हैं.
बर्थडे से पहले सोशल मीडिया से गायब हुए एक्टर
रणवीर सिंह ऐसे स्टार है जो अपने एक्टिंग से बॉक्स ऑफिस के साथ सोशल मीडिया पर भी छाए रहते हैं. लेकिन बर्थडे के एक दिन पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सारी पोस्ट डिलीट कर दी. यहां तक उनकी प्रोफोइल फोटो भी हटा दी है. ये देखकर उनके फैंस चिंता में पड़ गए हैं. साथ ही ये कयास भी लगा रहे हैं कि ये सब वह शायद अपनी आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ के लिए किया है.
यह भी पढ़ें: सलमान ने जारी किया फिल्म Battle of Galwan का पोस्टर, फैन्स ने बांधे तारीफों के पुल; इस दिन रिलीज होगी…

2 साल से हैं पर्दे से दूर
आपको बता दें कि एक्टर रणवीर सिंह पिछले 2 साल से बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए थे. हालांकि, वह अब अपनी फिल्म धुरंधर से कमबैक करने के लिए तैयार हैं. फिल्म की पहली झलक जल्द ही सामने आने वाली है. फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर ने रणवीर के 40वें जन्मदिन पर इसका फर्स्ट लुक रिलीज करेंगे.
इंस्टा स्टोरी पर रणवीर ने ये लिखा
सारे पोस्ट को डिलीट करने के बाद से रणवीर ने अपने इंस्टा स्टोरी लगाई. इसमें उन्होंने लिखा ‘12: 12’, इसके साथ एक्टर ने 2 क्रॉस तलवार वाली इमोजी भी लगाई है. ये देखकर फैंस को लग रहा है कि एक्टर ‘धुरंधर’ का प्रमोशन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Parag Note After Shefali Demise : ‘मैं हमेशा तुमसे प्यार करता रहूंगा’, शेफाली के लिए पराग का इमोशनल नोट