Home मनोरंजन 20 साल की Sara Arjun बनीं 40 साल के Ranveer Singh की नई हीरोइन, जानें कौन हैं Dhurandhar की ये दमदार डेब्यूटेंट

20 साल की Sara Arjun बनीं 40 साल के Ranveer Singh की नई हीरोइन, जानें कौन हैं Dhurandhar की ये दमदार डेब्यूटेंट

by Preeti Pal
0 comment
Dhurandhar

Dhurandhar Actress Sara Arjun: रणवीर सिंह की नई फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. इस फिल्म में सारा अर्जुन उनके साथ लीड रोल में हैं. हालांकि, हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर ये सारा हैं कौन, जो इतनी बड़ी फिल्म में हीरोइन बनकर आ रही हैं.

19 November, 2025

Dhurandhar Actress Sara Arjun: रणवीर सिंह की नई फिल्म ‘धुरंधर’ अगले महीने सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म का ट्रेलर 18 नवंबर को रिलीज़ हुआ, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. फिल्म में अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, संजय दत्त और अक्षय खन्ना जैसे बड़े स्टार्स हैं. हालांकि, सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट उस नई एक्ट्रेस को लेकर है जो इस फिल्म की लीडिंग लेडी हैं और उनका नाम है सारा अर्जुन. 20 साल की सारा, 40 साल के रणवीर सिंह के साथ फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर कौन हैं ये नई एकट्रेस?

कौन हैं सारा अर्जुन?

साल 2005 में पैदा हुईं सारा अर्जुन, एक्टर राज अर्जुन की बेटी हैं. राज अर्जुन कई बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में निगेटिव रोल्स कर चुके हैं. फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में फरूख मलिक वाला उनका कैरेक्टर काफी पसंद किया गया था. जब सारा सिर्फ 18 महीने की थीं, तब उन्होंने अपना ऑन-स्क्रीन डेब्यू किया था. तब वो एक टीवी एड में नजर आई थीं. इसके बाद सारा अर्जुन ने 100 से ज्यादा एड फिल्मों में काम किया. छह साल की उम्र में सारा ने सबसे पहले तमिल फिल्म ‘देइवा तिरुमगल’ में काम किया. इस फिल्म में उन्होंने सुपरस्टार विक्रम की बेटी का रोल किया था.

यह भी पढ़ेंः Tom Cruise को मिला Oscars, क्या आपने देखीं चार्मिंग स्टार की ये 5 फिल्में, जो उनकी पूरी रेंज दिखाती हैं?

पहली बॉलीवुड फिल्म

सारा अर्जुन अब तक कई हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं. बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म थी ‘एक थी डायन’, जो साल 2013 में रिलीज़ हुई थी. इसके बाद उन्होंने ‘सैवम’, ‘सांड की आंख’ और ‘पोन्नियिन सेल्वन’ के दोनों पार्ट्स में काम किया. ‘पोन्नियिन सेल्वन’ में सारा अर्जुन ने यंग ऐश्वर्या राय का कैरेक्टर निभाया था. अब वो रणवीर सिंह के साथ ‘धुरंधर’ में लीडिंग लेडी बनकर आ रही हैं.

धुरंधर का एक्सपीरियंस

‘धुरंधर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सारा अर्जुन ने अपने दिल की बात शेयर की. उन्होंने कहा- इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए एक आशीर्वाद है. मैं बचपन से इस पल का सपना देख रही थी. वहीं, फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर ने बताया कि इस रोल के लिए 1300 से ज्यादा ऑडिशन लिए गए थे, जिनमें से सारा अर्जुन को चुना गया. वैसे, रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ असली घटनाओं से इंस्पायर बताई जा रही है. ये फिल्म इसी साल 5 दिसंबर को देशभर के थिएटर्स में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ेंः Parineeti Chopra और Raghav Chadha ने बेटे का नाम रखा ज़रा हटके, आप भी देखें पहली झलक और जानें नाम का मतलब

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?