Home मनोरंजन Parineeti Chopra और Raghav Chadha ने बेटे का नाम रखा ज़रा हटके, आप भी देखें पहली झलक और जानें नाम का मतलब

Parineeti Chopra और Raghav Chadha ने बेटे का नाम रखा ज़रा हटके, आप भी देखें पहली झलक और जानें नाम का मतलब

by Preeti Pal
0 comment
Parineeti Chopra और Raghav Chadha ने बेटे का नाम रखा ज़रा हटके, आप भी देखें पहली झलक और जानें नाम का मतलब

Parineeti Chopra Son Name: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पॉलिटिशियन राघव चड्ढा ने फाइनली अपने बेटे का नाम सोशल मीडिया पर अनाउंस कर दिया है.

19 November, 2025

Parineeti Chopra Son Name: बॉलीवुड एक्ट्रेस परीनीति चोपड़ा और उनके पति राघव चड्ढा ने आखिरकार अपने बेटे का नाम और उसकी पहली झलक फैन्स के साथ शेयर कर ही दी है. पिछले महीने अपने नन्हे राजकुमार का वेलकम करने वाले इस कपल ने बुधवार, 19 नवंबर को इंस्टाग्राम पर दो दिल छू लेने वाली तस्वीरें पोस्ट कीं. अब परिणीति और राघव का ये पोस्ट तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.

बेटे का नाम

कपल ने पोस्ट के साथ लिखा- ‘जल्यस्य रूपम्, प्रेमस्य स्वरूपम्, तत्र एव नीर. यानी, पानी की सुंदरता और प्रेम का स्वरूप, वहीं है नीर’. यानी परिणीति और राघव ने अपने बेटे का नाम नीर रखा है. नीर का मतलब उन्होंने पवित्र, दिव्य और असीम बताया है. पहली तस्वीर में परीनीति और राघव अपने बेटे के पैरौं को प्यार से चूमते नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में दोनों नन्हे नीर के छोटे-छोटे पैरों को थामे हुए हैं. वैसे, ये परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के बेटे नीर की सोशल मीडिया पर पहली झलक है. फैन्स भी इसे देखकर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Farhan Akhtar की 120 Bahadur पर नई बहस, क्या इतिहास बदल रही है फिल्म? 2 दिन में होगी HC में सुनवाई

लव स्टोरी

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की लव स्टोरी हमेशा से चर्चा में रही. दोनों ने 13 मई, 2023 को दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की थी. इसके बाद 24 सितंबर, 2023 को उदयपुर के द लीला पैलेस में खूबसूरत और ट्रेडिशनल तरीके से दोनों ने शादी रचाई. अगस्त 2024 में, कपल ने एक कॉमन सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की. फिर 19 अक्टूबर को उन्होंने अपने बेटे नीर का दुनिया में वेलकम किया. अब लगभग एक महीने बाद दोनों ने बेटे की पहली झलक भी शेयर कर दी. जैसे ही ये तस्वीरें सामने आईं, सोशल मीडिया पर प्यार और बधाई देने की बरसात शुरू हो गई.

वर्कफ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो, परिणीति चोपड़ा को आखिरी बार इम्तियाज अली की एम्मी-नॉमिनेटेड फिल्म ‘अमर सिंह चमकिला’ में देखा गया था. इस फिल्म में उनके काम की खूब तारीफ हुई. अब वो ताहिर राज भसीन के साथ रेंसिल डी’सिल्वा के डायरेक्शन में बनने वाली एक नेटफ्लिक्स सीरीज़ में नजर आएंगी. दूसरी तरफ, राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के प्रमुख यंग चेहरों में से एक हैं और राज्यसभा के सांसद हैं. राजनीति और बिजी पब्लिक लाइफ के बीच इस नई पैरेंटहुड जर्नी ने उनकी जिंदगी में एक नई खुशी जोड़ दी है.

यह भी पढ़ेंः Tom Cruise को मिला Oscars, क्या आपने देखीं चार्मिंग स्टार की ये 5 फिल्में, जो उनकी पूरी रेंज दिखाती हैं?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?