Sharmila Tagore: बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर फिल्म ‘आउटहाउस’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. फैन्स उन्हें फिर से सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
20 December, 2024
Sharmila Tagore: बॉलीवुड अभिनेत्री शर्मिला टैगोर फिल्म ‘आउटहाउस’ के साथ सिल्वर स्क्रीन पर छाने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में शर्मिला के साथ दिग्गज एक्टर मोहन अगाशे भी नजर आएंगे. आपको बता दें कि मोहन और शर्मिला 90 के दशक से एक-दूसरे के दोस्त हैं. उन्होंने मीरा नायर की फिल्म ‘मिसिसिपी मसाला’ में साथ काम किया था, जो साल 1992 में रिलीज हुई थी.
खोले एक-दूसरे के राज
अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आउटहाउस’ की रिलीज से पहले PTI को दिए एक इंटरव्यू में शर्मिला टैगोर ने कहा- ‘ये हम सभी के लिए मजेदार था. हमने काम के बाद बहुत मजा किया. मोहन अगाशे और हर कोई वहां था. उस फिल्म में बहुत सारी महिलाएं भी थीं.’ वहीं, मोहन अगाशे ने भी शर्मिला टैगोर के बारे में बात करते हुए बाताया कि वो पहले से ही सत्यजीत रे की फिल्मों ‘अपुर संसार’ और ‘देवी’ के साथ-साथ कई हिंदी हिट फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर हो चुकी थीं. वो छिपकलियों से डरती थीं. हालांकि, शर्मिला टैगोर ने मोहन को टोकते हुए कहा छिपकली नहीं ‘कॉकरोच’.
यह भी पढ़ेंः क्या वाकई में Atlee के साथ Kapil Sharma ने पार की सीमा ? ‘जवान’ डायरेक्टर के जवाब से इंटरनेट पर छिड़ी नई बहस !
मोहन ने की शर्मिला की तारीफ
मोहन अगाशे ने कहा- ‘वो हमेशा से एक स्टार रही हैं. इसलिए हर शाम उनके पास किसी न किसी तरह का न्योता होता था. वो अक्सर मुझे और मोहन गोखले को साथ ले जाती थी.’ आपको बता दें कि शर्मिला टैगोर को आखिर बार फिल्म ‘गुलमोहर’ में देखा गया था. इस फिल्म को हाल ही में 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला था. ‘गुलमोहर’ से पहले एक्ट्रेस साल 2010 में दीपिका पादुकोण और इमरान खान स्टारर फिल्म ‘ब्रेक के बाद’ में नजर आईं थीं.
कब रिलीज होगी ‘आउटहाउस’ ?
सुनील सुकथानकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आउटहाउस’ में शर्मिला टैगोर, मोहन अगाशे के अलावा सोनाली कुलकर्णी, नीरज काबी और सुनील अभयंकर भी नजर आएंगे. ये फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंः नम आंखों से दी गई Zakir Hussain को अंतिम विदाई; सैन फ्रांसिस्को में हुए सुपुर्द-ए-खाक हुए ‘उस्ताद’