Home मनोरंजन दूसरे ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धाराशाही हो गई प्रभास की ‘The Raja Saab’, धुरंधर का जलवा कायम

दूसरे ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धाराशाही हो गई प्रभास की ‘The Raja Saab’, धुरंधर का जलवा कायम

by Neha Singh
0 comment
The Raja Saab BO Collection

The Raja Saab BO Collection: ‘द राजा साब’ रिलीज के दूसरे ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धारशाही हो गई है. फिल्म की कमाई में 50 प्रतिशत की कमी आई है.

11 January, 2026

The Raja Saab BO Collection: प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर फैंस में बहुत क्रेज था, लेकिन लगता है इस फिल्म ने फैंस को निराश कर दिया है. फिल्म रिलीज के दूसरे ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धारशाही हो गई है. दूसरे दिन शनिवार को फिल्म की कमाई में 50 प्रतिशत की कमी आई है. रिलीज डेट को ‘द राजा साब’ ने 50 करोड़ की कमाई की, लेकिन दूसरे ही दिन उसकी कमाई घटकर 25.05 करोड़ पर आ गई. वहीं दूसरी ओर एक महीने पहले रिलीज हुई स्पाई फिल्म ‘धुरंधर’ का जलवा अभी भी कायम है.

The Raja Saab

पकड़ बनाने में नाकाम रही ‘द राजा साब’

सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन सिर्फ़ ₹25.05 करोड़ कमाए. इसने तेलुगु में ₹19.75 करोड़, हिंदी में ₹5 करोड़, तमिल में ₹15 लाख, कन्नड़ में ₹10 लाख और मलयालम में ₹5 लाख कमाए. पेड प्रीव्यू से ₹9.15 करोड़ और पहले दिन ₹53.75 करोड़ कमाने के बाद, फ़िल्म का कुल कलेक्शन लगभग ₹87.95 करोड़ तक पहुंच गया, लेकिन दूसरे दिन आई भारी गिरावट ने फिल्म की फ्यूचर कमाई पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. अगर यही रफ्तार रही तो शायद फिल्म अपना बजट भी रिकवर न कर पाएं. बता दें ‘द राजा साब’ को ₹400 करोड़ के बड़े बजट में बनाया गया है, इसलिए फिल्म के मेकर्स की टेंशन बढ़ रही है.

The Raja Saab

‘द राजा साब’ की स्टारकास्ट

‘द राजा साब’ फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, बोमन ईरानी और रिद्धि कुमार हैं. फिल्म का निर्देशन मारुति ने किया है और इसे पीपल मीडिया फैक्ट्री ने प्रोड्यूस किया है. इसके बावजूद, कमजोर रिव्यू और मिली-जुली वर्ड-ऑफ-माउथ ने दूसरे दिन फ़िल्म की रफ़्तार रोक दी है. जहां ‘द राजा साब’ दूसरे दिन अपनी पकड़ मजबूत नहीं रख पाई, वहीं ‘धुरंधर’ लगातार दर्शकों को अपनी तरफ खींच रही है. ऐसे में प्रभास की फिल्म का बजट निकल पाना मुशिकल लग रहा है.

‘धुरंधर’ का जलवा कायम

Dhurandhar

‘द राजा साब’ के उलट,’धुरंधर’, जो सिनेमाघरों में 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज हुई थी, अब भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म ने पहले दिन ₹28 करोड़ कमाए और तब से हर हफ़्ते मज़बूत पकड़ बनाए हुए है. फिल्म ने पहले हफ़्ते में ₹207.25 करोड़, दूसरे हफ़्ते में ₹253.25 करोड़, तीसरे हफ़्ते में ₹172 करोड़, चौथे हफ़्ते में ₹106.5 करोड़ और पांचवें हफ़्ते में ₹51.25 करोड़ कमाए. इसका मतलब है कि एक महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का दबदबा कायम है. फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो, फिल्म ने 36 दिनों में ₹1,239 करोड़ की कमाई की है. 37वें दिन के ₹5.75 करोड़ कलेक्शन को जोड़ने पर, फिल्म की कुल कमाई ₹1,244.75 करोड़ हो गई है.

यह भी पढ़ें- Dhurandhar का सुनामी में टूटे सारे रिकॉर्ड, आखिर क्यों हर कोई देख रहा है Pakistan में सेट ये जासूसी ड्रामा?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?