Delhi NCR Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम को बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन यह राहत जल्दी ही खत्म होने वाली है और लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा.
Delhi NCR Weather Alert: मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार शाम को देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में बारिश हुई. इसके बाद मौसम सुहाना हो गया और गर्मी से लोगों को हल्की राहत भी मिली. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) पहले ही शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जता चुका था, ऐसे में IMD की भविष्यवाणी सच साबित हुई. वहीं, मौसम विभाग का ताजा अलर्ट दिल्ली-एनसीआर के लोगों की टेंशन बढ़ाने वाला है. IMD के मुताबिक, आगामी कुछ दिनों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी पड़ेगी.
चिलचिलाती गर्मी से मिली राहत
वहीं, शुक्रवार देर शाम बारिश होने के बाद दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को चिलचिलाती गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा रहा था. इसके चलते लोग स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी झेल रहे थे. यहां तक कि लोग हल्का बुखार और पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पतालों में भी पहुंच रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को बारिश के बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली और लोगों को भी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.
मौसम विज्ञानियों ने जारी किया अलर्ट
उधर, IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, इस बार दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आगामी 10 से लेकर 20 दिन तक गर्म लू की मार झेलनी पड़ सकती है. इसके साथ ही मौसम विज्ञानियों ने लोगों से स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि मई और जून में भीषण गर्मी पड़ेगी. देश की राजधानी की बात करें तो यहां पर भीषण गर्मी देखने को मिलेगी. इसके साथ ही यूपी, हरियाणा समेत उत्तर भारत में भी कमोबेश दिल्ली जैसे हालत रहेंगे.
दिल्ली-एनसीआर में जल्द होगी लू की दस्तक
वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में तेज धूप और लू की मार पड़ेगी. आगामी एक सप्ताह के दौरान अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास जा सकता है.
यह भी पढ़ें : पर्यावरण से जुड़ी जानकारी, Hindi News, पर्यावरण की खबरें, Climate and Nature Updates