Delhi-NCR Weather Update: आगामी कुछ दिनों के दौरान बारिश के चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान में तेजी से कमी आएगी. इससे लोगों को उमस और गर्मी से और राहत मिलेगी.
01 Aug, 2024
Delhi-NCR Weather Update: मॉनसून की सक्रियता के बीच दिल्ली और NCR में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है. गुरुवार सुबह से Delhi-NCR के आसमान में बादल छाए हुए हैं और दिनभर रुक-रुक कर बारिश होने का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आगामी 5 अगस्त तक बारिश जारी रहेगी. इसके साथ लोगों से मौसम को देखते हुए अपनी यात्री प्लान करने के लिए कहा है. आगामी कुछ दिनों के दौरान बारिश के चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान में तेजी से कमी आएगी. इससे लोगों को उमस और गर्मी से और राहत मिलेगी.
दिल्ली में स्कूल बंद करने का एलान
IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कहीं मध्यम स्तर तो कहीं पर तेज बारिश होने का पूर्वानानुमान हैं. ऐसे में जलभराव और संभावित हादसे के मद्देनजर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने एलान किया है कि गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूल बंद रहेंगे. आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. आतिशी ने X पर पोस्ट किया है- ‘ भारी बारिश का पूर्वानुमान है, इसे देखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल एक अगस्त को बंद रहेंगे.’
नाले में डूबने से मां-बेटे की मौत
देश की राजधानी दिल्ली में बारिश जानलेवा साबित हुई. बुधवार शाम को कुछ घंटों के दौरान हुई तेज बारिश के चलते पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर थाना क्षेत्र के मयूर विहार फेज 3 इलाके में एक 22 वर्षीय महिला अपने बेटे के साथ नाले में डूब गई. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात करीब 8 बजे तनुजा नाम की महिला अपने तीन वर्षीय बेटे प्रियांश के साथ खोड़ा के सामने मयूर विहार फेज 3 में बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में गई थी. इस बीच वह बेटे के साथ निर्माणाधीन नाले में फिसलकर गई. सूचना पर पहुंची दमकल और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मां-बेटे के शव बरामद किए.
सब्जी मंडी इलाके में गिरा मकान
बुधवार को बारिश के चलते जलभराव से उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक मकान गिर गया. दिल्ली फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि विभाग को बुधवार रात को करीब 9 बजे रॉबिन सिनेमा के करीब घंटाघर के पास सब्जी मंडी इलाके में एक मकान गिरने की सूचना मिली थी. इसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है.
यह भी पढ़ें : पर्यावरण से जुड़ी जानकारी, Hindi News, पर्यावरण की खबरें, Climate and Nature Updates
