236
18 Feb 2024
गरज के साथ हो सकती है बारिश
दिल्ली में सोमवार को मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक हल्की बूंदाबांदी और गरज के साथ बारिश हो सकती है, तो वहीं मंगलवार और बुधवार को भी मध्यम बारिश हो सकती है और बादल छाए रहेंगे। हालांकि, शनिवार को मौसम में सुधार होने की उम्मीद है।
देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री दर्ज किया गया है। हालांकि सीपीसीबी के अनुसार, सुबह 9 बजे एक्यूआई 265 के साथ खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। शून्य और 50 के बीच एक एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है।
ये भी पढ़ें – भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ पोर्टल – ताज़ा खबरें और ट्रेंडिंग अपडेट्स हर समय
