Home पर्यावरणमौसम बारिश के मौसम में ‘स्वर्ग से सुंदर’ लगती हैं भारत की यह जगहें, जहां आप भी कर सकते हैं Explore

बारिश के मौसम में ‘स्वर्ग से सुंदर’ लगती हैं भारत की यह जगहें, जहां आप भी कर सकते हैं Explore

by Arsla Khan
0 comment
बारिश के मौसम में 'स्वर्ग से सुंदर' लगती हैं भारत की यह जगहें, जहां आप भी कर सकते हैं के Explore

Best Places To Explore In Rainy Season: क्या आपको भी बारिश का मौसम पसंद है? अगर हां, तो इस सुहाने मौसम में आपको एक बार भारत की इन बेहद खूबसूरत जगहों पर एक्सप्लोर जरूर करना चाहिए.

11 August, 2024

Best Places To Explore In Rainy Season: बारिश का मौसम हो और मजा ना आए, ऐसा भला कैसे हो सकता है. दरअसल, यह मौसम पॉजिटिविटी का प्रतीक होता है. हल्की-हल्की बारिश आपके मन को शान्त करती है. साथ ही बारिश के मौसम में कुछ जगहों की सुंदरता काफी बढ़ जाती है. भारत में भी कुछ जगहों ऐसी हैं, जिनकी सुंदरता की तुलना अक्सर स्वर्ग से की जाती है. खासकर बारिश के मौसम में यह जगह सच में जन्नत जैसी लगती हैं. तो देर किस बात की आप भी जल्दी से इन जगहों पर एक्सप्लोर करने का प्लेन बना सकते हैं. यकीन मानिए आप इन सभी जगहों पर बार-बार वापस आना चाहेंगे.

Munnar (केरल)

मुन्नार की खूबसूरती को देखने के लिए केवल भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी टूरिस्ट्स भी काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आते हैं. केरल में स्थित मुन्नार में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह हैं, लेकिन मॉनसून में इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. यहां आप पहाड़ों से लेकर झीलों तक का लुत्फ उठा सकते हैं. साथ ही आप एडवेंचर एक्टिविटीज से लेकर ट्रेडिशनल शोज का भी अनुभव कर सकते हैं.

Shillong (मेघालय)

मेघालय में स्थित शिलॉन्ग एक्सप्लोर करने के लिए मॉनसून का सीजन परफेक्ट होता है. मॉनसून में शिलॉन्ग की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है. आपको बता दें कि शिलॉन्ग को झीलों का शहर भी कहा जाता है. यहां के वॉटर फॉल्स टूरिस्ट्स को काफी ज्यादा आकर्षित करते हैं. जो लोग नेचर के करीब हैं वो एक बार यहां आकर जरूर एक्सप्लोर करें.

Cherrapunji (मेघालय)

शायद बहुत कम लोग जानते होंगे की दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश चेरापूंजी में होती है. मेघालय में स्थित यह जगह बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा खूबसूरत लगने लगती है. बरसाती मौसम में चेरापूंजी की सुंदरता वाकई किसी का भी दिल जीत सकती है. कई बार इस जगह पर फिल्मों की शूटिंग भी की जाती है.

Darjeeling (वेस्ट बंगाल)

दार्जिंलिंग को लैंड ऑफ थंडर बोल्ट (The Land Of Thunderbolt) के नाम से जाना जाता है. पहाड़ों की रानी दार्जिंलिंग में आप कई सुंदर नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं. सबसे खास बात अगर आप दार्जिलिंग जा रहे हैं, तो वहां की मशहूर दर्ज चाय पीना ना भूलें. साथ ही यहां पर आपको पहाड़ों के नजारे भी देखने को मिलेंगे. यहां की हरियाली दार्जिंलिंग की खूबसूरती में चार चांद लगा ही देती है.

Best Places To Explore In Rainy Season

यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?