6 January 2024
24 घंटों में सामने आए कोविड के 774 नए मामले, 2 की मौत
पिछले 24 घंटो में देश में कोविड-19 के 774 नए मामले सामने आए है। जबकि 2 लोगों की इससे मौत हो गई है। तमिलनाडु और गुजरात में कोविड-19 से 1-1 मरीज की मौत हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।
मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 का इलाज कराने वाले मरीजों की तादात 4,187 तक जा पहुंची है। इसमें करीब 92 प्रतिशत मरीज घर पर रहकर ही अपना इलाज करवा रहे हैं।
आपको बता दें कि पिछले साल 5 दिसंबर के बाद 31 दिसंबर को एक दिन में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 841 नए मामलें दर्ज किए गए थे। जो मई 2021 में दर्ज सबसे ज्यादा मामलों का 0.2 प्रतिशत था।
गौरतलब है कि साल 2020 की शुरुआत से अब तक करीब 4 सालों में देश में कोरोना वायरस से करीब साढ़े चार करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। इससे मरने वालों लोगों का तादात करीब 5.3 लाख से ज्यादा रही।
यह भी पढ़ें : हेल्थ न्यूज़ हिंदी में, Latest Health News, स्वास्थ्य से जुड़ी ताज़ा ख़बरें