6 January 2024
पश्चिम बंगाल में कथित राशन घोटाले में एक और नेता का नाम आया सामने
दक्षिण 24 परगना जिले में कल ईडी पर हुए हमले के बाद, बनगांव नगर निकाय के पूर्व अध्यक्ष शंकर के समर्थकों ने आज फिर ईडी पर हमला किया। पश्चिम बंगाल में कथित राशन घोटाले में बनगांव नगर निकाय के पूर्व अध्यक्ष शंकर आद्या को आज गिरफ्तार कर लिया गया, अधिकारियों ने ये जानकारी दी।
अधिकारियों मे बताया कि टीएमसी नेता शंकर और उनके परिवार के सदस्यों से जुड़ी संपत्तियों पर छापेमारी के बाद उनके आवास से उन्हे गिरफ्तार किया गया। ये छापेमारी करीब 17 घंटों तक चली। छापेमारी के साथ ही शंकर से पूछताछ भी की गई, लेकिन ईडी को उनके जवाब संतोषजनक नहीं लगें, जिस वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया।
अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद अधिकारी जब शंकर को ले जाने लगे, तो शंकर के समर्थकों ने उनका रास्ता रोकने की कोशिश की, और उनके वाहनों पर पथराव किया। तभी ईडी के साथ मौजूद सीआरपीएफ के जवानों को हालात काबू करने के लिए भीड़ पर लाठीचार्ज करना पड़ा।
आपको बता दें कि दक्षिण 24 परगना जिले के संदेशखाली में शुक्रवार को ईडी पर उस वक्त हमला हुआ था, जब वो टीएमसी नेता सहजान शेख के आवास पर छापेमारी करने कई थी। तभी भीड़ ने उनके वाहनों में तोड़फोड़ की। इसमें एजेंसी के 3 अधिकारियों को गंभीर चोटें आईं। भीड़ ने उनके निजी सामान मोबाइल फोन और बटुए तक छीन लिए थे।
यह भी पढ़ें: क्राइम समाचार, Crime Latest News In Hindi, अपराध की ताज़ा ख़बरें