Breast Cancer : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक रिसर्च के मुताबिक, यह एक सामान्य बीमारी है. जब कोशिकाएं कंट्रोल से बाहर होने लगती हैं तब इससे जुड़ी समस्या शुरू हो जाती है.
28 June, 2024
Breast Cancer Symptoms And Treatment: ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाले आम कैंसरों में से एक है. एक महिला को स्तन कैंसर तब होता है जब ब्रेस्ट में कैंसर की कोशिकाएं बढ़कर ट्यूमर बन जाती हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक रिसर्च के मुताबिक, यह एक सामान्य बीमारी है. यह तब होती है जब कोशिकाएं कंट्रोल से बाहर होने लगती है. आमतौर पर स्तन कैंसर 50 या उससे अधिक उम्र की महिला को अधिक प्रभावित करता है. लगभग 80 प्रतिशत मामलों में यह कैंसर आक्रामक होता है, जिसका मतलब है कि यह महिला के स्तन के आस-पास में भी फैल सकता है. यह बेहद गंभीर स्थिति होती है. वहीं, आप इस गंभीर बीमारी के शुरुआती लक्षणों का पता लगा लें तब इसके गंभीर परिणामों से बचा जा सकता है. चलिए जानते हैं ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण और उपचार.
क्या हैं स्तन कैंसर के लक्षण?
- ब्रेस्ट की शेप और बनावट में परिवर्तन.
- ब्रेस्ट पर मटर के दाने जितनी गांठ.
- ब्रेस्ट में या उसके आस-पास या बगल में गांठ या मोटापन.
- ब्रेस्ट या निप्पल की स्किन का कलर चेंज होना.
- ब्रेस्ट की स्किन में सिकुड़न, पपड़ी, सूजन या गड्ढे दिखना.
- स्तन का कलर रेड, पर्पल या डार्क कलर का दिखना.
- ब्रेस्ट से खून या किसी तरल पदार्थ का रिसाव.
- ब्रेस्ट की स्किन का पत्थर जैसा सख्त होना.
ये है ब्रेस्ट कैंसर का उपचार
- मचान
- शल्य चिकित्सा
- स्तन कृत्रिम अंग और पुनर्निर्माण
- कीमोथेरेपी
- विकिरण चिकित्सा (रेडियोथेरेपी)
- हार्मोन थेरेपी
- लक्षित चिकित्सा
- प्रशामक देखभाल
ये भी पढ़ें – भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ब्रेकिंग और ट्रेंडिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
