Home Trending Weekend Entertainment: बारिश के मौसम में नहीं निकलना बाहर तो OTT पर देखें ये नई फिल्में और सीरीज

Weekend Entertainment: बारिश के मौसम में नहीं निकलना बाहर तो OTT पर देखें ये नई फिल्में और सीरीज

by Preeti Pal
0 comment
Rautu Ka Raaz

Weekend Entertainment: बारिश का मौसम अगर आप घर पर ही एंजॉय करना चाहते हैं तो OTT पर कुछ फिल्में और सीरीज आपका भरपूर मनोरंजन करेंगी.

28 June, 2024

Weekend Entertainment: बारिश का मौसम है, ऐसे में ज्यादातर लोग फैमिली के साथ घर पर ही एंजॉय करना पसंद करते हैं. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें बारिश में बाहर जाना पसंद नहीं है तो हम आपके लिए कुछ सीरीज और फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं. इनका मजा आप घर बैठे OTT प्लेटफॉर्म पर ले सकते हैं.

Sharma Ji Ki Beti

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’ इस लिस्ट में पहले नंबर पर है. फिल्म में साक्षी तंवर, सैयामी खेर और दिव्या दत्ता लीड रोल में हैं. ये फिल्म 28 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है.

The Family Star

विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘द फैमिली स्टार’ आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. इस फिल्म को परशुराम ने डायरेक्ट किया है. मिडिल क्लास फैमिली पर बनी ये फिल्म आपको निराश नहीं करेगी. ‘द फैमिली स्टार’ 28 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है.

Rautu Ka Raaz

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राजेश कुमार की फिल्म ‘रौतू का राज’ का काफी वक्त से इंतजार हो रहा है. इसमें नवाज एक इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर के किरदार में हैं. आप इस फिल्म को 28 जून से जी5 पर देख पाएंगे.

A Family Affair

अगर हॉलीवुड कंटेंट देखने के शौकीन हैं तो आप फिल्म ‘अ फैमिली अफेयर’ देख सकते हैं. ये रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 28 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.

ये भी पढ़ें – भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल  ब्रेकिंग और ट्रेंडिंग अपडेट्स तुरंत पाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?