Sawan 2025: इन 5 कार्यों को सावन के शुरू होने से पहले ही निपटा लेना धार्मिक रूप से भी सही और व्यावहारिक रूप से भी लाभदायक माना गया है. तो, 11 जुलाई से पहले करें तैयारी, ताकि शिवभक्ति में न आए कोई बाधा.
Sawan 2025: सावन में वर्जित हैं ये 5 काम, समय रहते कर लें निपटारा नहीं तो पड़ सकता है पछताना. सावन का महीना भगवान शिव की आराधना का सबसे पवित्र और ऊर्जावान काल माना जाता है. 11 जुलाई 2025 से 9 अगस्त 2025 तक चलने वाले इस एक माह में शिवभक्त विशेष व्रत, पूजन और नियमों का पालन करते हैं. लेकिन धार्मिक ग्रंथों और मान्यताओं के अनुसार, इस पावन महीने में कुछ कार्य पूरी तरह वर्जित माने गए हैं.
अगर आप इन कार्यों को सावन से पहले निपटा नहीं लेते हैं, तो आपको एक लंबे समय तक इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि चातुर्मास के चलते धार्मिक रूप से ये कार्य निषिद्ध हो जाते हैं. आइए जानते हैं वे 5 प्रमुख कार्य जो सावन शुरू होने से पहले ही कर लेने चाहिए.
मांगलिक कार्य
विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन
सावन में चातुर्मास आरंभ होता है, जो देवताओं की योगनिद्रा का काल माना जाता है. इस दौरान विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन जैसे शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. यदि ऐसी कोई योजना है तो 11 जुलाई से पहले इन्हें निपटा लें, क्योंकि इसके बाद आपको कार्तिक माह तक रुकना पड़ सकता है.
बाल कटवाना, दाढ़ी बनवाना व बाहरी शृंगार
शिवभक्ति में सादगी और शुद्धता को सर्वोच्च माना गया है. सावन में शरीर को भीतर से शुद्ध करने पर जोर दिया जाता है, इसलिए बाहरी सौंदर्य जैसे बाल कटवाना, दाढ़ी बनवाना, हेयर कलर आदि वर्जित माने जाते हैं.
नई चीजों की खरीदारी और शुरुआत
सावन में कोई नई शुरुआत करना जैसे गाड़ी खरीदना, नया बिजनेस शुरू करना, घर खरीदना या रजिस्ट्री कराना अशुभ माना गया है. यह महीना शांति और स्थिरता का है, इसलिए बड़ी डील्स या निवेश से पहले 9 अगस्त तक प्रतीक्षा करना शुभ होगा.
कांसे के बर्तनों का उपयोग

मान्यता है कि सावन के दौरान कांसे के बर्तन शरीर की ऊर्जा को असंतुलित कर सकते हैं. इसलिए इस माह में स्टील या मिट्टी के बर्तनों में भोजन करना ज्यादा लाभकारी माना गया है. कांसे के बर्तनों को सावन से पहले ही स्टोर कर देना उचित रहेगा.
तामसिक भोजन पूरी तरह वर्जित
सावन शिव आराधना का महीना है, और तामसिक भोजन जैसे प्याज, लहसुन, मांसाहार, अंडे को इस माह में पूर्णत: वर्जित माना गया है. जो लोग इस प्रकार का भोजन करते हैं, उन्हें सावन शुरू होने से पहले ही घर से इसका त्याग कर देना चाहिए, वरना पूजा-पाठ का फल नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें: आप भी चाहते हैं धन प्राप्ति और अच्छी सेहत तो सुबह उठकर करें ये 3 काम, बनी रहेगी मां लक्ष्मी कि कृपा