PM Modi 5 Nation Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी 2 जुलाई से लेकर 9 जुलाई तक 5 देशों की यात्रा करने के लिए रवाना हो गए हैं. वह आज घाना के लिए रवाना हो गए हैं.
PM Modi 5 Nation Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी 2 जुलाई से लेकर 9 जुलाई तक 5 देशों की यात्रा करने के लिए रवाना हो गए हैं. वह आज घाना के लिए रवाना हो गए हैं. अपनी यात्रा के दौरान वह घाना, त्रिनिदाद-टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया जाएंगे. इस दौरान वे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी शामिल होंगे. इसके साथ ही वह इन देशों के साथ आर्थिक रक्षा और रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने पर भी चर्चा करेंगे. इसके साथ ही वह खनिजों, ऊर्जा, डिजिटल बुनियादी ढांचे, व्यापार, रक्षा, स्वास्थ्य सेवा और प्रौद्योगिकी से जुड़े मुद्दों पर बात करेंगे.
तीन दशक बाद भारतीय पीएम का घाना में दोरा
यहां पर आपको बता दें कि पीएम मोदी अपनी इस दौरे की शुरुआत घाना से कर रहे हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि करीब 3 दशक के बाद कोई भारतीय पीएम घाना का दौरा कर रहे हैं.इस दौरे पर वह घाना के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और आर्थिक, ऊर्जा, और रक्षा सहयोग पर बात करेंगे.
3 से 4 जुलाई तक त्रिनिदाद-टोबैगो दौरा
दूसरे चरण में यानी कि 3 से 4 जुलाई से त्रिनिदाद और टोबैगो गणराज्य का दौरा करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी, प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर के निमंत्रण पर वहां का दौरा कर रहे हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के तौर पर यह उनकी पहली यात्रा है. साल 1999 के बाद किसी भारतीय पीएम का यह पहला द्विपक्षीय दौरा होगा. इस दौरान पीएम मोदी की त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और पीएम कमला परसाद-बिसेसर के साथ चर्चा में हिस्सा लेंगे.
यह भी पढ़ें: ट्रंप और मस्क की जुबानी जंग के बीच गिरे टेस्ला के शेयर, बढ़ सकती है मुसीबत; इतना हुआ नुकसान
अर्जेंटीना का करेंगे दौरा
तीसरे चरण में पीएम मोदी 4 और 5 जुलाई को अर्जेंटीना का दौरा करेंगे. इस दौरान वह रक्षा, कृषि, खनन, तेल, गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर राष्ट्रपति माइली के साथ चर्चा करेंगे.
ब्रिक्स सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
इसके बाद से पीएम मोदी अपनी चौथे चरण में ब्राजील का दौरा करेंगे. वहां पर पीएम ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी वहां पर राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी की यह चौथी ब्राजील का दौरा है. ब्रिक्स नेताओं का 17वां शिखर सम्मेलन रियो डी जेनेरियो में आयोजित किया जा रहा है.
यात्रा के अंतिम चरण में करेंगे नामीबिया का दौरा
गौरतलब है कि पीएम मोदी अपनी यात्रा के अंतिम चरण में नामीबिया का दौरा करेंगे. वह 5-8 जुलाई तक यहां पर रहेंगे. इस बीच वह राष्ट्रपति नेटुम्बो नांदी नदैतवा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. पीएम मोदी की ओर से नामीबिया की संसद को भी संबोधित किए जाने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: मस्क और ट्रंप के बीच एक बार फिर छिड़ी बहस, दी खुली चुनौती; ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर विवाद