Russia Ukraine War: ICC ने यूक्रेन में नागरिक ठिकानों पर हमला करने के आरोप में रूस के पूर्व रक्षा मंत्री और ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.
25 June, 2024
Russia Ukraine War: अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) ने यूक्रेन में नागरिक ठिकानों पर हमला करने के आरोप में रूस के पूर्व रक्षा मंत्री और ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. ICC ने पूर्व रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु और ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ जनरल वालेरी गेरासीमोव पर युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ काम करने के आरोप लगाए हैं. ICC ने एक बयान में कहा कि वारंट इसलिए जारी किया गया क्योंकि न्यायाधीशों का विचार है कि दोनों आरोपी 10 अक्टूबर, 2022 से 9 मार्च, 2023 तक यूक्रेन में बिजली उत्पादन एवं बिजली आपूर्ति के बुनियादी ढांचे पर मिसाइल हमलों के लिए जिम्मेदार हैं.
कब शुरू हुआ रूस-यूक्रेन युद्ध ?
रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी, 2022 को युद्ध शुरू हुआ. रूस और यूक्रेन दोनों ही सोवियत यूनियन का हिस्सा रहे हैं. 1991 में यूक्रेन के अलग होने के बाद से दोनों देशों के बीच विवाद चलता आ रहा है. इस भीषण जंग ने खूबसूरत देश यूक्रेन को खंडहर में तब्दील कर दिया है. पिछले 2 साल से जारी इस युद्ध पर विराम कब लगेगा? इस सवाल का जवाब मिल पाना मुश्किल है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध अब भी जारी है.
क्यों शुरू हुआ रूस-यूक्रेन का युद्ध
रूस का दावा है कि यूक्रेन उसका हिस्सा है, इसलिए यूक्रेन पर कब्जा करने के लिए रूस ने युद्ध का रास्ता अपनाया. रूस हमेशा से यूक्रेन के पश्चिमी देशों की ओर के झुकाव के खिलाफ था. यूक्रेन अमेरिका की अगुवाई वाले उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) में शामिल होना चाहता है, वहीं रूस की सीमा लगने के चलते राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के इस कदम के खिलाफ हैं.
ये भी पढ़ें – भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ब्रेकिंग और ट्रेंडिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
