US-Pakistan Military Exercise : अमेरिका और पाकिस्तान के बीच सैन्य अभ्यास को लेकर भारतीय राजनीति में घमासान मच गया है. कांग्रेस ने कहा कि शेखी बघारने वाली डिप्लोमेसी को झटका लगा है.
US-Pakistan Military Exercise : अमेरिकी सेना ने पाकिस्तान के साथ मिलिट्री एक्सारसाइज की है और यह अभ्यास करीब दो हफ्ते तक चलने वाला है. यह ड्रिल उस वक्त हो रही थी जब भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने अनुमान लगाया है कि जम्मू और कश्मीर में इस वक्त 131 आतंकी एक्टिव हैं. इसी बीच US-पाक के अभ्यास पर कांग्रेस ने शनिवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी ने कहा कि अमेरिकी और पाकिस्तानी सैनिकों का जॉइंट ट्रेनिंग खुद को विश्वगुरु कहने वाले लोगों को डिप्लोमेसी पर एक और झटका है. अमेरिकी और पाकिस्तानी सैनिकों ने ‘इंस्पायर्ड गैम्बिट 2026’ के दौरान पब्बी में नेशनल काउंटर-टेररिज्म सेंटर में जॉइंट ट्रेनिंग पूरी की.
अमेरिका ने बताया शानदार पार्टनर
पाक-यूएस सेना के बीच अभ्यास को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि जून 2025 में तत्कालीन US सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल माइकल कुनिला ने पाकिस्तान को आतंकवाद विरोधी अभियान में शानदार पार्टनर बताया था. इसके अलावा उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद फील्ड मार्शल आमिस मुनीर की जमकर तारीफ की थी, जिनके भड़काऊ और सांप्रदायिक बयानों ने 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में पाकिस्तान ने आतंकी हमलों का माहौल बनाया गया था. उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कल ही इस बात का जिक्र किया कि 10 मई, 2025 को ऑपरेश सिंदूर को रुकवाने के लिए दखल दिया था.
रक्षा संबंधों की मजबूती पर दिया ध्यान
वहीं, पाकिस्तान के डॉन अखबार ने शनिवार को अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेटकॉम) एक बयान छापा. इसके अनुसार अमेरिका और पाकिस्तान के बीच इस तरह की ट्रेनिंग अभ्यास दोनों देशों के लंबे समय से चले आ रहे रक्षा संबंधों को मजबूत करते हैं. साथ ही बयान में यह भी कहा गया कि इस हफ्ते खत्म हुए संयुक्त अभ्यास में संयुक्त इन्फेंट्री कौशल और रणनीति के अलावा आतंकवाद विरोधी अभियानों पर ध्यान केंद्रित किया गया था. बता दें कि 8 से 16 जनवरी के बीच हुआ यह अभ्यास दोनों रक्षा प्रतिष्ठानों के बीच फिर से जुड़ाव के व्यापक संकेतों के बीच हुआ है.
दूसरी तरफ यूएस सेंट्रल कमांड ने एक्स अकाउंट पर लिखा कि इस हफ़्ते अमेरिकी और पाकिस्तानी सेना के सैनिकों ने एक्सरसाइज इंस्पायर्ड गैम्बिट के दौरान पाकिस्तान के नेशनल काउंटर-टेररिज्म सेंटर में ट्रेनिंग पूरी की. इस दौरान कंबाइंड इन्फेंट्री स्किल्स, टैक्टिक्स और आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन्स पर ध्यान दिया गया. अमेरिका और पाकिस्तान के बीच इस तरह की ट्रेनिंग एक्सरसाइज हमारे लंबे समय से चले आ रहे रक्षा संबंधों को मजबूत करती हैं.
यह भी पढ़ें- SC का ऐतिहासिक फैसला: पंजाब और हरियाणा बार काउंसिल चुनावों में महिलाओं को 30% आरक्षण
News Source: Press Trust of India (PTI)
