Donald Trump on Canada TV Ad: डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि वह कनाडा के साथ “सभी व्यापार वार्ताएं” बंद कर रहे हैं, क्योंकि अमेरिकी टैरिफ का विरोध करने वाले एक टेलीविजन विज्ञापन में तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया था.
24 October, 2025
Donald Trump on Canada TV Ad: भारत और अमेरिका की तरह कनाडा-अमेरिका में भी टैरिफ को लेकर तनातनी चल रही है. इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नया ऐलान कर दिया है कि वे कनाडा से ट्रेड को लेकर कोई भी बातचीत नहीं करेंगे और इसका कराण है कनाडा का एक टीवी विज्ञापन, डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार देर रात घोषणा की कि वह कनाडा के साथ “सभी व्यापार वार्ताएं” बंद कर रहे हैं, क्योंकि अमेरिकी टैरिफ का विरोध करने वाले एक टेलीविजन विज्ञापन में तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है और इसे अमेरिकी अदालती फैसलों को प्रभावित करने के उद्देश्य से बनाया गया है,
नहीं होगी ट्रेड वार्ता- ट्रंप
इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा था कि ट्रंप के टैरिफ से पैदा होने वाले खतरे के कारण उनका लक्ष्य अमेरिका के बाहर के देशों को अपने देश के निर्यात को दोगुना करना है. इसके बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट किया “रोनाल्ड रीगन फाउंडेशन ने अभी घोषणा की है कि कनाडा ने एक नकली विज्ञापन का इस्तेमाल किया है, जिसमें टैरिफ के बारे में नकारात्मक बातें करते हुए दिखाया गया है.” ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट पर लिखा, “यह विज्ञापन 75,000 डॉलर का था. उन्होंने ऐसा केवल अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट और अन्य अदालतों के फैसले में हस्तक्षेप करने के लिए किया. टैरिफ अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. उनके घृणित व्यवहार के आधार पर, कनाडा के साथ सभी व्यापार वार्ताएं समाप्त की जाती हैं.”
रेडियो संबोधन के गलत इस्तेमाल का आरोप
इससे पहले गुरुवार रात को रोनाल्ड रीगन प्रेसिडेंशियल फाउंडेशन एंड इंस्टीट्यूट ने एक्स पर पोस्ट किया कि ओंटारियो सरकार द्वारा बनाया गया एक विज्ञापन “25 अप्रैल, 1987 के ‘राष्ट्र के नाम राष्ट्रपति के रेडियो संबोधन’ को गलत तरीके से प्रस्तुत करता है.” इसमें आगे कहा गया कि ओंटारियो को “टिप्पणियों के उपयोग और संपादन” के लिए फाउंडेशन की अनुमति नहीं मिली थी. फाउंडेशन ने कहा कि वह “इस मामले में कानूनी विकल्पों की समीक्षा कर रहा है” और जनता को रीगन के संबोधन का असंपादित वीडियो देखने के लिए आमंत्रित करता है.
यह भी पढ़ें- साल के अंत तक आ जाएगी भारत-रूस के रिश्ते में दरार? Trump ने फिर लगाई PM Modi से आस
महीनों से चल रहा व्यापार तनाव
बता दें, डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही दोनों देशों के बीच टैरिफ को लेकर तनाव चल रहा है. ट्रंप का यह फैसला महीनों से चल रहे व्यापार तनाव को और बढ़ा सकता है. हालांकि कार्नी के कार्यालय ने इस बारे में अभी कोई जवाब नहीं दिया. प्रधानमंत्री शुक्रवार सुबह एशिया में एक शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने वाले थे, जबकि ट्रम्प शुक्रवार शाम को ही रवाना होंगे.
कार्नी ने इस महीने की शुरुआत में व्यापार तनाव कम करने के लिए ट्रंप से मुलाकात की थी, क्योंकि दोनों देश और मेक्सिको अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा समझौते की समीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. यह एक ऐसा व्यापार समझौता है जिस पर ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में बातचीत की थी, लेकिन उसके बाद से इसमें खटास आ गई है. बता दें कनाडा के तीन-चौथाई से ज़्यादा निर्यात अमेरिका को जाते हैं, और लगभग 3.6 अरब डॉलर (2.7 अरब अमेरिकी डॉलर) मूल्य की वस्तुएं और सेवाएं प्रतिदिन सीमा पार करती हैं. ऐसे में ट्रंप द्वारा कनाडा पर भारी टैरिफ लगाना कनाडा की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें- क्यों बढ़ाना चाहता है जापान अपनी सैन्य क्षमता? ट्रंप को बताएगा अपनी योजना; कहा- सुरक्षा पर नहीं होगा समझौता
