Japan News : जापान अब अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर लगातार विचार कर रहा है और इसके लिए अपनी रक्षा क्षमता को बढ़ाना चाहता है. डोनाल्ड ट्रंप का इस महीने जापान का दौरा होने वाला है जहां पर वह अपनी बात को मजबूत ढंग से रखेंगे.
Japan News : दुनिया में बदलती युद्ध वास्तविकताओं और बढ़ते तनाव के बीच जापान रक्षा क्षमता को मजबूत करने के लिए तमाम विकल्पों पर विचार कर रहा है. इसी बीच जापान के नए विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोटेगी ने बुधवार को कहा कि बदलती वास्तविकताओं को ध्यान में रखते हुए अगले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) से मुलाकात करेंगे और इस मामले में मंगलवार को पदभार ग्रहण करने वाली जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री साने ताकाइची (PM Sanae Takaichi) के साथ बातचीत करेंगे. विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोटेगी ने कहा कि हम राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा की पूरी तैयारी कर रहे हैं. साथ ही हमें पूरी उम्मीद है कि 27-29 अक्टूबर की यात्रा के दौरान ताकाइची के साथ ट्रंप की पहली मुलाकात दोनों नेताओं के लिए जापान-अमेरिका गठबंधन को मजबूत करने पर केंद्रित होगी.
दूसरी देशों को बनाना चाहता साझेदार
तोशिमित्सु मोटेगी ने कहा कि जापान दक्षिण कोरिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया और फिलीपींस समेत अन्य क्षेत्रीय साझेदारों के साथ भी सहयोग की उम्मीद करता है. दूसरी तरफ बहुध्रवीय व्यवस्था में चीन के साथ भी स्थिर और रचनात्मक संबंध बनाने की उम्मीद करता है. जापान वर्तमान में अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति के तहत 2027 तक पांच साल के सैन्य कार्य से गुजर रहा है, जिसमें अपने वार्षिक रक्षा खर्च दोगुना करके जीडीपी का 2 प्रतिशत करना शामिल है. लंबी दूरी की मिसाइलों से जापान की जवाबी हमला करने की क्षमता को बढ़ावा देने वाली यह रणनीति, जापान के युद्धोत्तर शांतिवादी संविधान के तहत केवल रक्षा के सिद्धांत से एक बड़ा बदलाव दर्शाती है.
जापान को बढ़ानी होगी अपनी सैन्य क्षमता
दक्षिणपंथी जापान इनोवेशन पार्टी अब कोमेइतो पार्टी की जगह ले रही है और पार्टी के गठबंधन ने चिंता जताई है कि संशोधित रणनीति में सुरक्षा के प्रति कट्टर ताकाइची के नेतृत्व में जापान आक्रामकता दिखा सकता है. मोटेगी ने कहा कि यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में ड्रोन हमलों और साइबर हमलों को ध्यान में रखते हुए जापान को भी अपनी सैन्य क्षमता को मजबूत करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि पांच साल से चल रहे सैन्य निर्माण को दृढ़ता से इसकी क्षमता को मजबूत करना होगा. जापान को ट्रंप की ओर से अपने रक्षा खर्च को नाटो के सकल घरेलू उत्पाद के 5 फीसदी तक खर्च करने के लिए किया गया. इसके अलावा अमेरिका के साथ सुरक्षा समझौते के तहत जापान में करीब 50 हजार अमेरिकी सैनिकों के लिए अतिरिक्त खर्च करने की मांगों का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान मोटेगी ने कहा कि हमारे देश की सुरक्षा हमारे अपने स्वतंत्र निर्णय पर आधारित होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- महागठबंधन के पोस्टर से ‘वरिष्ठ नेताओं’ का चेहरा गायब, फिर छिड़ा विवाद; अशोक गहलोत पहुंचे पटना
