Home मनोरंजन Ram Charan और Upasana के घर डबल खुशी! दिवाली पर हुई ट्विन्स की अनाउंसमेंट

Ram Charan और Upasana के घर डबल खुशी! दिवाली पर हुई ट्विन्स की अनाउंसमेंट

by Preeti Pal
0 comment
Ram Charan और Upasana के घर डबल खुशी! दिवाली पर हुई ट्विन्स की अनाउंसमेंट

Ram Charan Wife Pregnancy:साउथ के सुपरस्टार राम चरण के लिए ये दीवाली बहुत खास रही. दीवाली के दिन उन्होंने फैन्स को ऐसी गुड न्यूज दी कि, सोशल मीडिया पर लोगों ने प्यार बरसाना शुरू कर दिया.

24 October, 2025

Ram Charan Wife Pregnancy: दिवाली के मौके पर जब पूरा देश रोशनी में नहाया हुआ था, तभी साउथ सिनेमा के पॉपुलर कपल राम चरण और उपासना कोनिडेला ने फैन्स को सबसे बड़ी खुशखबरी दी. दरअसल, ये स्टार कपल जल्द ही दो बच्चों का स्वागत करने जा रहा है. राम चरण और उपासना जल्द ही जुड़वां बच्चों के मम्मी-पापा बनने वाले हैं. हाल ही में इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट उपासना की मां शोभना कामिनेनी ने खुद सोशल मीडिया पर की है.

फैन्स के लिए गुड न्यूज़

शोभना ने अपने पोस्ट में लिखा- दिवाली इस बार हमारे लिए डबल धमाका लेकर आई है. अनिल और मैं बहुत एक्साइटेड हैं क्योंकि अगले साल हम अपने दामाद राम चरण और बेटी उपासना के ट्विन्स का स्वागत करने जा रहे हैं. अब हमारे परिवार में 5 पोते पोतियां होंगे. इससे ज़्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है. इसके अलावा उन्होंने दीवाली और बेबी शॉवर सेलिब्रेशन का एक प्यारा वीडियो भी शेयर किया, जिस पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Weekend के लिए देखें बिंज लिस्ट, Janhvi-Sidharth की Param Sundari से ‘द कार्दशियन 7’ तक, इस फ्राइडे OTT पर होगा धमाका

एक साथ दिखा परिवार

इस खुशी के मौके पर राम चरण और उपासना की पूरी फैमिली एक साथ नज़र आई. सभी ने उपासना को आशीर्वाद दिया और आने वाले नए मेहमानों के लिए ढेरों शुभकामनाएं दीं. राम चरण और उपासना ने इससे पहले जून 2023 में अपनी बेटी का वेलकम कर चुके हैं. अब वो ट्वि्न्स बच्चों के पेरेंट्स बनेंगे. फिल्म इंडस्ट्री से कई सेलेब्रिटीज़ जैसे जान्हवी कपूर, काजल अग्रवाल, तृषा कृष्णन और सामंथा रुथ प्रभु ने राम चरण और उपासना को बधाई दी. वहीं फैन्स ने सोशल मीडिया पर डबल धमाका और राम चरण उपासना जैसे हैशटैग ट्रेंड करा दिए.

वर्कफ्रंट

बात करें राम चरण के प्रोजेक्ट्स की तो, हाल ही में उन्हें शंकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म गेम चेंजर में देखा गया था. इस फिल्म से कियारा आडवाणी ने साउथ फिल्मों में अपना डेब्यू किया था. हालांकि, ये बिग बजट फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई. फिलहाल राम चरण अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट पेड्डी की तैयारी में बिजी हैं. ये एक स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा है जो मार्च 2026 में रिलीज़ होने वाली है.

यह भी पढ़ेंः बॉक्स ऑफिस पर छाया Ek Deewane Ki Deewaniyat का जादू, दूसरे दिन की कमाई ने चौंकाया सबको!

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?