Nobel Peace Prize 2025 Winner: नोबेल शांति पुरस्कार 2025 का एलान किया जा चुका है. इसकी घोषणा के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदों पर पानी फिर गया है.
Nobel Peace Prize 2025 Winner: नोबेल शांति पुरस्कार 2025 की घोषणा की जा चुकी है. इसके साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदों पर पानी फिर चुका है. इस बार का यह पुरस्कार मारिया कोरिना मचाडो को मिला है. इसकी घोषणा नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में की गई है. यह पुरस्कार हर साल उन व्यक्तियों या संस्थाओं को दिया जाता है जो शांति, मानवाधिकार और वैश्विक सहयोग के लिए काम करते हैं.
नोबेल प्राइज चाहते थे ट्रंप
बता दें कि ट्रंप पीस प्राइज के लिए पिछले कई दिनों से काफी बेचैन नजर आ रहे थे. ट्रंप ने अपनी विदेश नीति की कुछ उपलब्धियों, जैसे शांति समझौतों को लेकर खुद ही तारीफ की थी. लेकिन नोबेल विशेषज्ञों का पहले ही कहना था कि उनके जीतने की संभावना बहुत कम है. एक्सपर्ट्स की माने तो यह कमेटी आमतौर पर उन लोगों या संगठनों को पुरस्कार देती है, जो लंबे समय से शांति के लिए काम करते हैं.
कौन हैं मारिया कोरिना मचाडो जिन्होंने जीता अवॉर्ड
मारिया कोरिना मचाडो का जन्म 7 अक्टूबर, 1967 को हुआ था. वह वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता और औद्योगिक इंजीनियर हैं. साल 2002 में उन्होंने वोट निगरानी समूह सूमाते की स्थापना की और वेंटे वेनेजुएला पार्टी की राष्ट्रीय समन्वयक हैं. इसके साथ ही उन्होंने 2011-2014 तक वे वेनेजुएला की नेशनल असेंबली की सदस्य के रूप में भी काम किया है. साल 2023 में अयोग्यता के बावजूद, उन्होंने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी प्राथमिक चुनाव जीता, लेकिन बाद में उनकी जगह कोरिना योरिस को उम्मीदवार बना दिया.
यह भी पढ़ें: ट्रंप से मिले कनाडा के पीएम Mark Carney, जमकर की तारीफ; भारत-पाक सीजफायर का जिक्र
ट्रंप को लगा झटका
यहां पर बता दें कि इस साल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड राष्ट्रपति ने दावा किया था कि साल 2025 का नोबेल पीस प्राइज उनको दिया जाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस साल ट्रंप ने सार्वजनिक मंचों से दावा किया कि उन्होंने कई देशों के बीच युद्ध को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई है. ऐसे में वह नोबेल शांति पुरस्कार के हकदार हैं.
पिछले साल किसने जीता यह खिताब
पिछले साल नोबेल शांति पुरस्कार जापान की संस्था निहोन हिदानक्यो को मिला था. यह संगठन परमाणु हथियारों के खिलाफ दशकों से काम कर रहा है और हिरोशिमा-नागासाकी बम धमाकों के पीड़ितों की आवाज को दुनिया तक पहुंचाता है. नोबेल शांति पुरस्कार दुनिया के सबसे बड़े पुरस्कारों में से एक है. बाकी नोबेल पुरस्कार स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में दिए जाते हैं, लेकिन शांति पुरस्कार की घोषणा और समारोह ओस्लो में होता है.
कब दिया जाएगा पुरस्कार
गौरतलब है कि मारिया कोरिना मचाडो को लगभग 1.2 मिलियन डॉलर मूल्य का नोबेल शांति पुरस्कार 10 दिसंबर को ओस्लो में दिया जाना है. इसी दिन स्वीडिश उद्योगपति अल्फ्रेड नोबेल की पुण्यतिथि है. इस खिताब को उन्होंने ही साल 1895 में अपनी वसीयत में इस पुरस्कार की स्थापना की थी.
यह भी पढ़ें: गाजा में जल्द ही होगी शांति, पहले चरण के लिए इजरायल-हमास में बनी सहमति; ट्रंप ने किया एलान
