Home राज्यOdisha ओडिशा पहुंचे PM Modi, स्वास्थ्य-शिक्षा समेत कई क्षेत्रों में की परियोजनाओं की शुरुआत

ओडिशा पहुंचे PM Modi, स्वास्थ्य-शिक्षा समेत कई क्षेत्रों में की परियोजनाओं की शुरुआत

by Live Times
0 comment
PM Modi Odisha Visit

PM Modi Odisha Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओडिशा पहुंच चुके हैं. इस दौरान वह 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

PM Modi Odisha Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओडिशा पहुंच चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 60,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इतना ही नहीं पीएम दूरसंचार रेलवे उच्च शिक्षा स्वास्थ्य सेवा कौशल विकास ग्रामीण आवास समेत कई क्षेत्रों में परियोजनाएं की सुरुआत करेंगे. वह 97,500 से अधिक मोबाइल 4जी टावरों का उद्घाटन करेंगे. रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया.

डिजिटल कनेक्टिविटी पर रहेगा फोकस

बता दें कि पीएम मोदी डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए स्वदेशी तकनीक से लगभग 37,000 करोड़ रुपये की लागत से बने 97,500 से ज्यादा मोबाइल 4जी टावरों का उद्घाटन किया. इसमें BSNL की ओर से संचालित 92,600 से अधिक 4जी प्रौद्योगिकी साइटें शामिल की गई हैं. वहीं, डिजिटल भारत निधि के तहत 18,900 से ज्यादा 4जी साइटों को वित्तीय मदद का जाएगी, जो दूरदराज, सीमावर्ती और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में लगभग 26,700 असंबद्ध गांवों को जोड़ेगी, जिससे 20 लाख से ज्यादा नए ग्राहकों को इसका फायदा मिलेगा.

रेलवे को भी देंगे बदलाव

अपने इस दौरे के समय प्रधानमंत्री महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इससे संपर्क और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा. रेलवे के क्षेत्र में भी बड़े बदलाव होंगे. पीएम संबलपुर-सरला में रेल फ्लाईओवर का शिलान्यास, कोरापुट-बैगुडा लाइन के दोहरीकरण तथा मनाबर-कोरापुट-गोरपुर लाइन का राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इन परियोजनाओं से ओडिशा और पड़ोसी राज्यों में माल और यात्री आवागमन में सुधार होगा और स्थानीय उद्योग और व्यापार मजबूत होंगे. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री ब्रह्मपुर और उधना (सूरत) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई.

यह भी पढ़ें: PM Modi का नॉर्थ ईस्ट दौरा, दी 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की सौगात; विपक्ष पर साधा निशाना

8 IIT का होगा विस्तार

पीएम मोदी ने शिक्षा के क्षेत्र के लिए भी बड़ी सौगात देंगे. वह 8 IIT यानी कि तिरुपति, पलक्कड़, भिलाई, जम्मू, धारवाड़, जोधपुर, पटना और इंदौर का विस्तार करेंगे, जिसमें लगभग 11,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. इसके चलते अलगे 4 सालों में 10,000 नए छात्रों के लिए जगह बनेगी और 8 नए रिसर्च पार्क भी स्थापित किए जाएंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री MERITE योजना शुरू करेंगे, जिसका उद्देश्य 275 राज्य इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक संस्थानों में गुणवत्ता, समानता और अनुसंधान को बढ़ाना है.

स्वास्थ्य से जुड़ी भी परियोजनाओं का होगा शुरुआत

इस दौरान प्रधानमंत्री ओडिशा में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को भी बढ़ावा देंगे. वह बरहामपुर में MKCG मेडिकल कॉलेज और संभलपुर में VIMSAR को विश्वस्तरीय सुपर-स्पेशलिटी अस्पतालों में आधारशिला रखी. बेहतरीन सुविधाओं में बिस्तर क्षमता में वृद्धि, ट्रॉमा केयर यूनिट, डेंटल कॉलेज, मातृ एवं शिशु देखभाल सेवाएं के साथ ही विस्तारित शैक्षणिक बुनियादी ढांचा शामिल होगा, जिससे ओडिशा के लोगों के लिए व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित होंगी.

यह भी पढ़ें: आज राजस्थान की धरती का PM Modi करेंगे दौरा, देंगे कई विकास परियोजनाओं की सौगात

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?