Home राज्यBihar अशोक गहलोत ने किया ऐलान: तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा महागठबंधन, सहनी होंगे डिप्टी CM

अशोक गहलोत ने किया ऐलान: तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा महागठबंधन, सहनी होंगे डिप्टी CM

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Bihar Election

Bihar Election: विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक ने गुरुवार को राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया.

Bihar Election: विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक ने गुरुवार को राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया. संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि इस फैसले का उनकी पार्टी के नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने समर्थन किया है. गहलोत ने यह भी कहा कि अगर इंडिया ब्लॉक सरकार बनाता है, तो विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश साहनी उप मुख्यमंत्रियों में से एक होंगे. साथ ही पिछड़े वर्ग से एक और नेता भी इसी पद पर आसीन होगा. इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा कि मुकेश सहनी डिप्टी सीएम का चेहरा होंगे. अशोक गहलोत ने ऐलान किया कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के सीएम फेस होंगे. तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगा. महागठबंधन तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा. अब बिहार बदलाव के लिए तैयार है.

बिहार बदलाव के लिए तैयार

गहलोत ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी हैं, लेकिन अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि आपके नेता कौन हैं? उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर विपक्ष मिलकर लड़े तो बड़ी जीत संभव है. साथ ही, तेजस्वी यादव के नेतृत्व और मुकेश सहनी के सहयोग की तारीफ की. इस मौके पर तेजस्वी ने कहा कि हमने जो काम किए हैं, वह धरातल पर दिखते हैं. दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि महागठबंधन एकजुट है. जनता बिहार को बदलने के लिए महागठबंधन को वोट देने के लिए तैयार है. तेजस्वी ने कहा कि NDA सरकार को उखाड़ फेकेंगे. कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार को सीएम नहीं बनाएगी. NDA ने महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में चुनाव लड़ा, लेकिन सीएम अपना बनाया. चुनाव बाद यही हाल बिहार में बीजेपी करने वाली है. आरोप लगाया कि महागठबंधन को तोड़ने के लिए बीजेपी ने हर हथकंडा अपनाया. लेकिन बीजेपी अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाई. राजद नेता तेजस्वी ने कहा कि चुनाव बाद बीजेपी जदयू को खत्म कर दी. कहा कि नीतीश के शासन में बिहार में हर दिन अपराथ हो रहे हैं, क्या ये जंगलराज नहीं है.

भाजपा को बिहार से बाहर करने का संकल्प

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि आज INDIA गठबंधन एकजुट होकर मीडिया के सामने खड़ा है. इस गठबंधन की मजबूती की नींव उस दिन रखी गई थी जब राहुल गांधी ने मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान INDIA गठबंधन के सभी सदस्यों के साथ मिलकर लगभग 17 महीने तक समाज और जनहित के मुद्दों पर काम किया और गठबंधन को मजबूत किया.तेजस्वी ने कहा कि हम महागठबंधन के लोग सिर्फ मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं, बल्कि बिहार बनाने के लिए एकजुट हुए हैं. साथ ही तेजस्वी ने इस अवसर पर महागठबंधन के सभी शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त किया और जनता की उम्मीद पर खरा उतरने का भरोसा दिया. VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा ने जिस तरह हमारी पार्टी को तोड़ा, हमारे विधायक को खरीदा उस समय से हमने संकल्प लिया था कि जब तक भाजपा को तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं. वो समय आ चुका है. हम मजबूती के साथ महागठबंधन के साथ रहकर बिहार में सरकार बनाएंगे और भाजपा को बिहार से बाहर करेंगे. महागठबंधन मजबूत और एकजुट है.

ये भी पढ़ेंः महागठबंधन के पोस्टर से ‘वरिष्ठ नेताओं’ का चेहरा गायब, फिर छिड़ा विवाद; अशोक गहलोत पहुंचे पटना

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?