Home Top News ट्रंप की धमकी का असर नहींः खामेनेई सरकार का कड़ा रुख, प्रदर्शनकारियों को मिलेगी फांसी

ट्रंप की धमकी का असर नहींः खामेनेई सरकार का कड़ा रुख, प्रदर्शनकारियों को मिलेगी फांसी

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Ali Khamenei, Supreme Leader of Iran

Iran Violence: ईरान में जारी हिंसा के बीच खामेनेई सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की चेतावनी को दरकिनार करते हुए कहा कि वह प्रदर्शनकारियों को फांसी की सजा देगा.

ईरान में जारी हिंसा के बीच खामेनेई सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की चेतावनी को दरकिनार करते हुए कहा कि वह प्रदर्शनकारियों को फांसी की सजा देगा. ईरान के न्यायपालिका प्रमुख ने बुधवार को संकेत दिया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बावजूद देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों में गिरफ्तार किए गए लोगों के लिए त्वरित सुनवाई और फांसी की सजा होगी. ईरान के न्यायपालिका प्रमुख गुलाम हुसैन मोहसेनी-एजेई ने यह टिप्पणी ईरानी सरकारी टेलीविजन द्वारा ऑनलाइन साझा किए गए एक वीडियो में की. न्यायपालिका प्रमुख मोहसेनी-एजेई ने कहा कि अगर हम कुछ करना चाहते हैं, तो हमें उसे जल्दी करना होगा. उन्होंने कहा कि अगर इसमें दो महीने, तीन महीने की देरी होती है, तो इसका उतना असर नहीं होता. अगर हम कुछ करना चाहते हैं, तो हमें उसे जल्दी करना होगा.

ईरान पर कड़ी कार्रवाई की दी थी चेतावनी

न्यायपालिका प्रमुख की यह टिप्पणी ट्रंप के लिए एक सीधी चुनौती है, जिन्होंने मंगलवार को सीबीएस पर प्रसारित एक साक्षात्कार में ईरान को फांसी की सजा के बारे में चेतावनी दी थी. ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर ईरान ऐसा कुछ करता है, तो हम बहुत कड़ी कार्रवाई करेंगे. अमेरिकी मानवाधिकार कार्यकर्ता समाचार एजेंसी के अनुसार, प्रदर्शनों पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई में पहले ही कम से कम 2,571 लोग मारे जा चुके हैं. यह आंकड़ा दशकों में ईरान में किसी भी अन्य विरोध प्रदर्शन या अशांति में हुई मौत की संख्या से कहीं अधिक है. यह हिंसा देश की 1979 की इस्लामी क्रांति के दौरान फैली अराजकता की याद दिलाता है. ट्रंप ने बार-बार चेतावनी दी है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की हत्या के जवाब में अमेरिका सैन्य कार्रवाई कर सकता है, जबकि कुछ ही महीने पहले उसने जून में इजरायल द्वारा इस्लामी गणराज्य के खिलाफ शुरू किए गए 12 दिवसीय युद्ध के दौरान ईरानी परमाणु स्थलों पर बमबारी की थी.

बाहरी देशों से ईरान में नहीं आ रही कॉल

इस बीच कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बताया कि स्टारलिंक ईरान में मुफ्त सेवा दे रहा है. यह सैटेलाइट इंटरनेट सेवा 8 जनवरी को ईरान द्वारा शुरू किए गए इंटरनेट शटडाउन से बचने में महत्वपूर्ण रही है. ईरान ने मंगलवार से लोगों को अपने मोबाइल फोन के जरिए अंतरराष्ट्रीय कॉल करने की अनुमति देना शुरू कर दिया है, लेकिन देश के बाहर से ईरान में आने वाली कॉल अभी भी ब्लॉक हैं. लॉस एंजिल्स स्थित कार्यकर्ता मेहदी याह्यानेजाद ने कहा कि हम पुष्टि कर सकते हैं कि स्टारलिंक टर्मिनलों की मुफ्त सदस्यता पूरी तरह से काम कर रही है. उन्होंने ईरान में इन यूनिटों को पहुंचाने में मदद की है. हमने ईरान के अंदर एक नए सक्रिय स्टारलिंक टर्मिनल का उपयोग करके इसका परीक्षण किया.

ये भी पढ़ेंः ईरान में मारे गए प्रदर्शकारियों की संख्या पहुंची 2000 पार; 16,700 लोग गिरफ्तार, ट्रंप का पारा हुआ हाई

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?