Donald Trump Warning: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूस के साथ व्यापार करने वाले किसी भी देश पर “बेहद कड़े प्रतिबंध” लगाए जाएंगे. वे इसके लिए विधेयक पारित करने वाले हैं.
17 November, 2025
Donald Trump Warning: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिर से बौखला गए हैं. उन्होंने एक बार फिर टैरिफ को लेकर दुनिया को चेतावनी दी है कि रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों को सबक सिखाने के लिए वे सख्त प्लान बना रहे हैं . डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूस के साथ व्यापार करने वाले किसी भी देश पर “बेहद कड़े प्रतिबंध” लगाए जाएंगे, क्योंकि उनका प्रशासन और रिपब्लिकन सांसद मास्को के खिलाफ सख्त कानून बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
ईरान भी ब्लैकलिस्ट
रविवार को पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस के लिए रूस और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर दबाव बनाने के लिए उपाय पारित करने का समय आ गया है, इस पर ट्रंप ने कहा, “मैंने सुना है कि वे ऐसा कर रहे हैं और मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है.” उन्होंने कहा, “हम कानून पारित कर रहे हैं… हम रूस के साथ व्यापार करने वाले किसी भी देश पर बेहद कड़े प्रतिबंध लगाने के लिए कानून पारित कर रहे हैं. हम इसमें ईरान को भी शामिल कर सकते हैं… मैंने इसका सुझाव दिया था.”
भारत पर लगाया 50 प्रतिशत टैरिफ
ट्रंप प्रशासन ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जो दुनिया में सबसे ज़्यादा टैरिफ में से एक है. ट्रंप ने भारत पर रूसी ऊर्जा की खरीद पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाया है. सीनेटर लिंडसे ग्राहम द्वारा पेश किए गए एक विधेयक में रूसी तेल की खरीद और दोबारा बेचने पर 500 प्रतिशत टैरिफ का प्रस्ताव दिया गया है. इस प्रस्ताव को सीनेट की विदेश संबंध समिति में लगभग सर्वसम्मति से समर्थन प्राप्त है. ग्राहम और सीनेटर रिचर्ड ब्लूमेंथल ने संयुक्त रूप से 2025 का रूस प्रतिबंध अधिनियम पेश किया है, जिसका उद्देश्य “उन देशों पर द्वितीयक शुल्क और प्रतिबंध लगाना है जो यूक्रेन में पुतिन के बर्बर युद्ध को आर्थिक रूप से मदद कर रहे हैं.”
इस बीच, ट्रंप ने रूस की दो सबसे बड़ी तेल कंपनियों, रोसनेफ्ट और लुकोइल पर प्रतिबंध लगा दिए. इसके तहत, अमेरिका में रोसनेफ्ट और लुकोइल की सभी संपत्तियां ज़ब्त कर ली गई हैं और अमेरिकी नागरिकों पर इन कंपनियों के साथ किसी भी तरह का वित्तीय लेन-देन करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
रूस ने दी चेतावनी
राष्ट्रपति ट्रंप की तमाम धमकियों के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के साथ युद्ध समाप्त न करने पर अड़े हुए हैं. पिछले महीने, पुतिन ने कहा था, “कोई भी स्वाभिमानी देश और कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति दबाव में कोई फैसला नहीं लेता.” उन्होंने चेतावनी दी थी कि अमेरिकी प्रतिबंधों से वैश्विक तेल की कीमतों में उछाल आ सकता है, जिसका वाशिंगटन पर भी असर पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- पूर्व PM हसीना पर फैसला आज, बांग्लादेश में सुरक्षा सख्त, दंगा करने वालों पर गोली चलाने का आदेश
