Trendy Saree Belt: चाहे दोस्त की शादी हो या संगीत, एक ट्रेंडी साड़ी बेल्ट आपका पूरा वेडिंग लुक क्लासी बना सकती है. ऐसे में आप भी अपने लिए साड़ी बेल्ट सिलेक्ट कर लें.
17 November, 2025
Trendy Saree Belt: अगर आपकी बेस्टफ्रेंड की शादी आने वाली है और आप सोच रही हैं कि इस बार क्या अलग ट्राई करूं? तो ट्रेंडी बेल्ट्स पर एक नज़र डालें. यानी बेस्ट फ्रेंड ऑफ द ईयर वाला टैग हासिल करने के लिए साड़ी बेल्ट्स का ऑप्शन देख सकती हैं. ये नए जमाने का फैशन स्टेटमेंट न सिर्फ आपके फिगर को फ्लॉटर करता है, बल्कि आपके पूरे साड़ी लुक को एक रॉयल फिनिश भी देता है. ऐसे में आज आपके लिए 6 ट्रेंडी साड़ी बेल्ट्स लेकर आए हैं, जो आपके वेडिंग लुक को बेस्ट बना देंगी.

ट्रेडिशनल बेल्ट
अगर आप ओवरऑल ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो कढ़ाईदार या ज़री वर्क वाली पॉटली बेल्ट आपके लिए परफेक्ट रहेगी. ये आपकी साड़ी के पल्लू को खूबसूरती से संभालने के साथ ही आपको एलिगेंट लुक भी देगी. रेड, गोल्डन या ग्रीन जैसे वेडिंग कलर पैलेट में ये सबसे हॉट चॉइस है.

स्टोन-स्टडेड मेटल बेल्ट
साड़ी पर थोड़ा ग्लिटर और ग्लैम एड करना है, तो स्टोन और क्रिस्टल वाली मेटल बेल्ट ट्राई करके देखिए. इस तरह का लुक खासकर रात के फंक्शन, कॉकटेल या रिसेप्शन के लिए परफेक्ट रहता है. ये बेल्ट आपकी साड़ी को पार्टी-रेडी ग्लो देगी.
यह भी पढ़ेंः Shanaya Kapoor का डबल लहंगा धमाका, वेडिंग फंक्शन से लेकर डांस फ्लोर तक के लिए बेस्ट लुक

मिनिमल गोल्डन चेन बेल्ट
अगर आप मिनिमलिस्ट लुक पसंद करती हैं लेकिन स्टाइल मिस नहीं करना चाहतीं, तो एक स्लीक गोल्डन चेन बेल्ट सबसे ज्यादा अच्छा ऑप्शन है. ये आपके लुक को मॉडर्न और इज़ी बनाती है. आप किसी भी रंग की साड़ी के साथ इस तरह की बेल्ट पेयर कर सकती हैं.

बोहो फैब्रिक बेल्ट
फ्लोरल प्रिंट, बनारसी फैब्रिक या पेस्टल शेड में बेल्ट काफी अच्छी लगती है. ये बोहो वैरिएंट आपके प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए बेस्ट हैं. ये कंफर्टेबल, लाइटवेट की ट्रेंडी है, जो आपके साड़ी लुक को यंग और फ्रेश बना देती हैं.

वेलवेट कुंदन बेल्ट
अगर विंटर सीजन में शादी है, तो वेलवेट पर कुंदन वर्क वाली बेल्ट चुनना एक स्टेटमेंट मूव हो सकता है. इस तरह की बेल्ट न सिर्फ रिच दिखती है बल्कि पूरे लुक में एक लग्जरी भी एड कर देती हैं. रेड, मैरून या रॉयल ब्लू साड़ी पर इस तरह की बेल्ट बहुत ही बढ़िया लगती हैं.

पर्ल ड्रेप बेल्ट
अगर आप साड़ी पहनकर भी रेड-कार्पेट वाली वाइब चाहती हैं, तो पर्ल ड्रेप बेल्ट परफेक्ट है. इसमें मोतियों की लेयर्स होती हैं जो आपकी कमर को खूबसूरती से हाइलाइट करती हैं और पूरे लुक को ग्लॉसी, सॉफ्ट और ड्रीमी टच देती हैं.
यह भी पढ़ेंः Wedding Season में छाया वेलवेट सूट का ट्रेंड, पहनते ही मिलेगा रॉयल लुक; यहां देखें 6 सबसे स्टाइलिश डिज़ाइन
