Home Latest News & Updates नगर पालिका भर्ती घोटाला: पश्चिम बंगाल के मंत्री के ठिकानों पर ED का छापा, 45 लाख नकद बरामद

नगर पालिका भर्ती घोटाला: पश्चिम बंगाल के मंत्री के ठिकानों पर ED का छापा, 45 लाख नकद बरामद

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
ED

ED Raid in Kolkata: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण दमदम नगर पालिका में हुई भर्ती में अनियमितताओं के संबंध में छापा मारा.

ED Raid in Kolkata: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण दमदम नगर पालिका में हुई भर्ती में अनियमितताओं के संबंध में छापा मारा. छापेमारी के दौरान ED ने 45 लाख रुपये नकद, आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए. एजेंसी के कोलकाता जोनल कार्यालय के अधिकारियों ने घोटाले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस के आवास और फर्मों सहित कोलकाता और उसके आसपास 13 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया. ईडी ने शनिवार शाम जारी बयान में कहा कि तलाशी के दौरान संपत्ति से संबंधित विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और 45 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई है.

चुनाव से पहले दबाव बनाने की रणनीति

बोस ने कहा कि जब भी चुनाव नज़दीक आते हैं, ये छापे मारे जाते हैं. ये छापे विपक्षी दलों के नेताओं को खुश करने के लिए होते हैं. यह कोई नई बात नहीं है. उन्होंने पहले भी मेरी संपत्तियों पर छापे मारे हैं और मेरे ख़िलाफ़ कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया है. यह चुनाव से पहले दबाव बनाने की एक रणनीति है. मंत्री ने दावा किया कि उनकी ईमानदारी का प्रमाणपत्र आख़िरकार जनता ही देगी, कोई एजेंसी नहीं. जांच एजेंसी को अपना काम करने दीजिए. हम अपना काम करेंगे. वे भ्रष्टाचार की बात तो करते हैं, लेकिन ज़रूरी सबूत पेश नहीं करते. जनता सब जानती है. वे मुझे मेरा प्रमाणपत्र देंगे.

साबित होने पर दे देंगे इस्तीफा

उन्होंने कहा कि जनवरी 2024 में ईडी ने टीएमसी नेता के आवास और एक कार्यालय सहित कुछ संपत्तियों की तलाशी ली और उसी मामले में उनसे पूछताछ की. उस 14 घंटे की छापेमारी के बाद एजेंसी ने कुछ दस्तावेज़ और नेता का मोबाइल फ़ोन ज़ब्त किया था, जिसके बाद बोस ने कहा था कि अगर जांचकर्ता यह साबित कर दें कि उन्होंने अपनी मंत्री सेवाओं के बदले लोगों से एक रुपया भी लिया है, तो वे तुरंत मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफ़ा भेज देंगे.

ये भी पढ़ेंः ED ने अनिल अंबानी की रिलायंस कंपनी के CFO को किया गिरफ्तार, इस मामले में की धोखाधड़ी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?