10 Iconic Monuments to Visit in India: यहां देखें भारत के दस सबसे खूबसूरत स्मारत, जहां आपको जरूर जाना चाहिए.
20 November, 2025
10 Iconic Monuments to Visit in India: ऑफिस के स्ट्रेस से रिलीफ पाना चाहते हैं या भारत की खूबसूरती को देखना चाहते हैं तो भारत भ्रमण का प्लान बना लेना चाहिए. आज हम आपको देश के 10 सबसे खूबसूरत स्मारकों के बारे में बताएंगे, जो हर एक भारतीय एक बार तो जरूर देखना चाहिए. हर स्मारक की अपनी खासियत और अलग पहचान है.
ताजमहल (आगरा)

ताजमहल मुगल सम्राट शाहजहां द्वारा अपनी बेगम की याद में बनवाया गया, यह चमकदार सफेग संगमरमर का मकबरा है, जिसके बीच में एक गुंबद है. ताजमहल यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है और दुनिया के सात अजूबों में से एक है.
लाल किला (दिल्ली)

दिल्ली में स्थित यह विशाल 17वीं सदी का किला मुगल सत्ता का केंद्र था. इसमें लाल बलुआ पत्थर से दीवारें बनाई गई हैं. आज यह भारत का एक राष्ट्रीय प्रतीक है जहां स्वतंत्रता दिवस पर भारत के प्रधानमंत्री भाषण देते हैं.
कुतुब मीनार (दिल्ली)

13वीं सदी की शुरुआत में बनी यह मीनार 72.5 मीटर ऊंची है. इसे दिल्ली में मुस्लिम शासन की स्थापना के प्रतीक के रूप में बनाया गया था. इसकी बालकनियां और शिलालेख इसे एक आकर्षक स्थल बनाते हैं.
गेटवे ऑफ़ इंडिया (मुंबई)

मुंबई के तट पर 20वीं सदी के में बना यह विजय स्मारक, राजा जॉर्ज पंचम और रानी मैरी की 1911 की यात्रा की स्मृति में बनाया गया था. बाद में, 1948 में यह ब्रिटिश सैनिकों के लिए औपचारिक प्रस्थान स्थल बन गया.
आमेर किला (जयपुर)

जयपुर के बाहर एक पहाड़ी पर स्थित, यह किला राजपूत वास्तुकला को दर्शाता है. इसके हॉल, छतें और मनोरम प्राचीर पर्यटकों को विरासत और दृश्यों, दोनों के लिए आकर्षित करते हैं.
हवा महल (जयपुर)

गुलाबी बलुआ पत्थर से बने इस पांच मंजिला हवा महल के आगे 953 छोटी खिड़कियां (झरोखे) बनी हैं, जिनसे शाही महिलाएं बिना किसी की नजर पड़े बाहरी जीवन को देख सकती थीं.
मैसूर महल (मैसूर)

मैसूर महल दक्षिण भारत में वोडेयार राजवंश का एक भव्य शाही निवास है. यह अपने आंतरिक सुंदरता, गुंबदों और हर शाम होने वाले शानदार शो के लिए जाना जाता है जो इसकी भव्यता को दिखाते हैं.
कोणार्क सूर्य मंदिर (ओडिशा)

यह 13वीं शताब्दी का मंदिर है, जो पहियों और घोड़ों वाले एक विशाल रथ के आकार में पत्थर में तराशा गया है. यह मंदिर सूर्य देव को समर्पित है और मध्यकालीन भारतीय कला की एक बेहद खूबसूरत और अचंभित कर देने वाली बनावट है.
यह भी पढ़ें- ये हैं दुनिया के 10 सबसे महंगे शहर, जहां रहने का सपना ही देख सकता है आम आदमी
