6 Lazy Dog Breeds: यहां आपको 6 ऐसी डॉग ब्रीड्स के बारे में बताया गया है, जो बहुत ही शांत स्वभाव के होते हैं और अपने पेरेंट को ज्यादा परेशान नहीं करते हैं.
26 December, 2025
6 Lazy Dog Breeds: कुत्ते बहुत ही क्यूट लगते हैं. वो इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं. बता दें कि उनकी देखभाल करना आसान नहीं होता. आपको बच्चों की तरह उन्हें खाना खिलाना पड़ता है, घुमाना पड़ता है और उनकी शरारतों को झेलना पड़ता है. अगर आप भी डॉग पेरेंट बनने के बारे में सोच रहे हैं और इस बात से परेशान है कि आप उसका ख्याल रख पाएंगे या नहीं, तो चिंता मत करिए. आज हम आपको 6 ऐसी ब्रीड के कुत्तों के बारे में बताएंगे, जो अपने पेरेंट को ज्यादा परेशान नहीं करते हैं.
कुत्तों का व्यवहार उनकी ब्रीड पर डिपेंड करता है. कुछ कुत्ते बहुत ही फुर्तीले होते हैं और बहुत बदमाशी करते हैं, वहीं कुछ कुत्ते बहुत ही सुस्त और शांत होते हैं. शांति पसंद करने वाले लोगों के लिए यहां एसी ब्रीड्स के बारे में बताया गया है.
इंग्लिश बुलडॉग

इंग्लिश बुलडॉग ब्रिटिश ब्रीड का कुत्ता है. यह बहुत शांत और प्यारे होते हैं. यह इतने आलसी होते हैं कि आपको बिल्कुल भी परेशान नहीं करेंगे. उन्हें खेलने और घूमने की जगह बस आराम करना पसंद है, इसलिए आपको टेंशन नहीं रहेगी. वे बस घर के कोने में या काउच में सोते रहते हैं. लेकिन इंग्लिश बुलडॉग ज्यादा गर्मी बर्दाश्त नहीं कर सकते, इसलिए आपको उन्हें गर्मी से बचाना होगा.
पग

पग बहुत ही छोटे और प्यारे कुत्ते होते हैं. पग चाइना की ब्रीड है, जो बहुत ही शांत रहते हैं, इनका व्यवहार घरेलु होता है और ये ज्यादा भौंकते, खोदते या चीजों को चबाते नहीं है. ये जल्दी से दूसरे कुत्तों और बच्चों से घुल-मिल जाते हैं. इन्हें ज्यादा घुमाने की जरूरत नहीं पड़ती. इन्हें सॉफ्ट म्यूजिक पसंद होता है.
बासेट हाउंड

बासेट हाउंड फ्रांस की एक ब्रीड है. इनकी खासियत ये है कि इनकी हाइट बहुत कम होती है और कान बहुत लंबे होते हैं. ये भी बहुत शांत होते हैं. ये ज्यादातर आराम करना पसंद करना करते हैं. इन्हें धीमी सैर करना पसंद है. इनकी सूंघन की शक्ति बहुत अच्छी होती है.
कैवेलियर किंग चार्ल्स स्पैनियल

कैवेलियर किंग चार्ल्स स्पैनियल सबसे सुंदर और प्यारा कुत्ता है. इन्हें देखते ही साथ में खेलने का मन करता है. यह भी बहुत शांत और सुस्त होते हैं. इन्हें अपने परिवार और दोस्तों के साथ रहना पसंद है. इनका मुंह छोटा और कान लंबे होते हैं. इंग्लैंड के राजा चार्ल्स इन्हें बहुत पसंद करते थे, इसिलिए इनका नाम कैवेलियर किंग चार्ल्स स्पैनियल रखा गया.
ग्रेट डेन

ग्रेट डेन जर्मनी की एक नस्ल है. इनकी हाइट बहुत लंबी और साइज बड़ा होता है, जिस वजह से इन्हें ‘जेंटल जाइंट’ भी कहा जाता है. इनके शरीर पर नीले या काले धब्बे होते हैं. इन्हें थोड़ी सी सैर और बहुत ज्यादा आराम पसंद है. इसलिए आप ग्रेट डेन भी ला सकते हैं.
शिह त्ज़ु

शिह त्ज़ु भी दिखने में बहुत प्यारे होते हैं. यह तिब्बत की ब्रीड है, जो छोटे और शांत व्यवहार के होते हैं. यह ब्रीड लड़कियों को बहुत पसंद आती है. इन्हें ज्यादा भाग-दौड़ करना नहीं पसंद, ये बस आपके बेड या सोफा पर बैठे रहते हैं. शिह त्ज़ु को अपने पेरेंट से बहुत प्यार करते हैं और उनकी गोद में बैठना पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें- भागदौड़ से दूर कर रहे हैं सुकून की तलाश, ये हैं World के 10 सबसे शांत और रिलैक्सिंग शहर
