7 Royal and Trendy Varieties of Saree: हर साड़ी की अपनी एक कहानी, एक स्टाइल और एक एहसास होता है. शादी के इस खास मौसम में अगर आप चाहती हैं परंपरा और फैशन का परफेक्ट मेल, तो ये 7 साड़ियां आपके वॉर्डरोब में जरूर होनी चाहिए.
7 Royal and Trendy Varieties of Saree: शादी का मौसम आते ही महिलाओं की शॉपिंग लिस्ट में सबसे ऊपर होती है- साड़ी! हर फंक्शन के लिए कुछ अलग, कुछ नया पहनने की चाह हर किसी की होती है. ऐसे में अगर आप सोच रही हैं कि इस वेडिंग सीजन कौन-सी साड़ी पहनें जो हो स्टाइलिश, ट्रेडिशनल और ट्रेंडी, तो हम आपके लिए लाए हैं भारत की सबसे खूबसूरत 7 साड़ी वैरायटीज. ये न सिर्फ आपकी खूबसूरती को बढ़ाएंगी बल्कि हर लुक में जोड़ेंगी रॉयल टच. इनसे न सिर्फ आपका लुक निखरेगा, बल्कि हर फंक्शन में आपकी मौजूदगी भी सबसे खास लगेगी.
कांजीवरम साड़ी

कांजीवरम सिल्क साड़ियां अपने भारी बॉर्डर, गोल्डन ज़री वर्क और ब्राइट कलर्स के लिए जानी जाती हैं. तमिलनाडु की ये पारंपरिक साड़ी शादी या रिसेप्शन जैसे ग्रैंड इवेंट्स के लिए एकदम परफेक्ट है. ये साड़ी पहनते ही आपके लुक में आ जाएगा रॉयल फील.
बनारसी साड़ी

बनारस की बनारसी साड़ी हर दुल्हन और शादी में शामिल होने वाली महिलाओं की फेवरिट होती है. इसका रिच सिल्क फैब्रिक, ज़री वर्क और पारंपरिक मोटिफ्स इसे बेहद खास बनाते हैं. गोल्डन ज्वेलरी के साथ इसका लुक और भी निखरता है.
मैसूर सिल्क साड़ी

अगर आप चाहती हैं कुछ हल्का लेकिन रिच दिखने वाला लुक, तो आपके लिए मैसूर सिल्क साड़ी एक परफेक्ट ऑप्शन है. इसकी सिल्की फिनिश, सटल बॉर्डर और सॉफ्ट टेक्सचर इसे गर्मियों की शादी के लिए आइडियल बनाते हैं.
बालूचरी साड़ी

पश्चिम बंगाल की बालूचरी साड़ी खास होती है इसके पल्लू पर बनी हुई पौराणिक कथाओं की डिज़ाइन के लिए. ये न केवल ट्रेडिशनल लुक देती है, बल्कि कल्चरल स्टेटमेंट भी बनती है. म्यूज़िक, कला या क्लासिक थीम वाली शादी में ये लुक बेहद खास लगता है.
बंधेज साड़ी

राजस्थान और गुजरात की पहचान, बंधेज या बंधनी साड़ी टाई-डाई तकनीक से बनाई जाती है. इसके ब्राइट कलर्स और डॉटेड पैटर्न इसे शादी के हल्दी या मेहंदी फंक्शन के लिए बेस्ट बनाते हैं. इसे पहनते ही आप ट्रेडिशनल फील करने लगती है.
लेहरिया साड़ी

लेहरिया साड़ी रंग-बिरंगे वेव पैटर्न के लिए जानी जाती है. यह हल्की, चलने में आसान और बेहद खूबसूरत लगती है. समर वेडिंग में इसे पहनकर आप सबसे अलग और ट्रेंडी दिख सकती हैं.
चिकनकारी साड़ी

अगर आप कुछ एलिगेंट और ग्रेसफुल चाहती हैं, तो लखनऊ की चिकनकारी साड़ी जरूर ट्राय करें. व्हाइट या पेस्टल कलर्स में हाथ की कढ़ाई से बनी ये साड़ी दिन के फंक्शन जैसे संगीत या एंगेजमेंट के लिए बिल्कुल सही है.
यह भी पढ़ें: वो सूट जिनमें झलकती है कश्मीर की खूबसूरती, हर फैशन लवर को एक बार जरूर पहनने चाहिए
