Heels For Wedding: शादी में पहनने के लिए हील्स बेस्ट हैं, क्योंकि ये आपकी ड्रेस की खूबसूरती को और निखार कर दिखाएंगी. यहां देखें बेस्ट हील्स डिजाइन फॉर वेडिंग.
1 November, 2025
Heels For Wedding: शादियों का सीजन अब शुरू होने वाला है. अगर आपको शादी के किसी भी फंक्शन में स्टाइलिश लगना है तो आपको फुटवियर अपनी ड्रेस के साथ मैच करना चाहिए. फुटवियर आपके ड्रेस को और खूबसूरत भी बना सकता है और मैच न होने पर आपका पूरा लुक खराब भी कर सकता है. आपका फुटवियर आपकी पर्सनालिटी और आपके टेस्ट के बारे में भी बताता है, इसलिए ध्यान रहे कि आप हमेशा स्टाइलिश और रिच लुक वाले फुटवियर ही पहनें. शादी में पहनने के लिए हील्स बेस्ट हैं, क्योंकि ये आपकी ड्रेस की खूबसूरती को और निखार कर दिखाएंगी. यहां देखें बेस्ट हील्स डिजाइन फॉर वेडिंग.
कोलापुरी स्टाइल हील्स

कोलापुरी स्टाइल की ये हील्स आपको इंडियन लुक देंगी. कोलापुरी स्टाइल शादियों में पहनने के लिए बेस्ट हैं, क्योंकि ये सभी तरह की एथनिक ड्रेस पर सुंदर लगेंगी. शादी की चमक-धमक से मैच करने के लिए इस पर मोतियों के साथ डिजाइन बनाया गया है, जो बहुत यूनीक और स्टाइलिश लग रहा है.
मोतियों की कढ़ाई वाली ब्लॉक हील्स

ब्लॉक हील्स आजकल ट्रेंड में हैं. इसके आगे का स्ट्रेट कट डिजाइन बहुत प्यारा लगता है. शादियों में पहनने के लिए इसके स्ट्रैप पर मोतियों की कढ़ाई की गई है, जो बहुत ही एलिगेंट लग रही है. यह हील्स भी साड़ी हो या सूट सभी पर बहुत सुंदर दिखेंगी. कम हाइट होने की वजह से यह कम्फर्टेबल भी हैं.
ओपन-टो एंकल स्ट्रैप हील्स

ये ग्लिटर वाली हील्स आपको बहुत ही ज्यादा ग्लैमरस लुक देंगी. इसे पहनने के बाद सभी की नजरें आपके पैरों को जरूर घूरेंगी. इसकी चमक इसे बहुत ही ग्लैमरस और शादी के लिए परफेक्ट हील्स बनाती है. एंकल पर स्ट्रैप होने की वजह से आपको चलने में सपोर्ट मिलेगा. आपके पास एक ऐसी हील्स तो जरूर होनी चाहिए.
पंप हील्स विद पर्ल्स

इस तरह की पंप हील्स हर आउटफिट की सुंदरता बढ़ा देते हैं. अगर आपको इस तरह की हील्स पसंद हैं तो आप पर्ल डिजाइन वाली यह हील्स जरूर लें. इन दोनों ही हील्स में पर्ल का ब्रोच बहुत एलिगेंट लग रहा है. ये हील्स भी आपके सभी आउटफिट पर जचेंगी.
स्टाइलिश म्यूल हील्स

अगर आपको हील्स पहनना कम्फर्टेबल नहीं लगता है, तो इस तरह के म्यूल फुटवियर आपके लिए बेस्ट है. शादियों में पहनने के लिए मोती वाले यह फुटवियर बहुत ही सुंदर हैं. यह फ्लैट्स आपकी हर तरह की ड्रेस पर बहुत ही प्यारा लगेगा. शादी के लिए यह बहुत आरामदायक और स्टाइलिश है.
यह भी पढ़ें- Winter Jackets Styling : इस वविंटर्स इन जैकेट्स के साथ खुद को करें स्टाइल, ठंड से बचाव और क्लासी लुक एक साथ
