Home Lifestyle अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं तो इन 5 बेस्ट स्टारगेज़िंग कैंपिंग डेस्टिनेशन को जरूर एक्स्प्लोर करें, याद रहेगी ये तारों से भरी रात

अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं तो इन 5 बेस्ट स्टारगेज़िंग कैंपिंग डेस्टिनेशन को जरूर एक्स्प्लोर करें, याद रहेगी ये तारों से भरी रात

by Jiya Kaushik
0 comment
Best Stargazing Camping Destination: चाहे आप पहाड़ों में हों, रेगिस्तान में या जंगलों के बीच, इन 5 जगहों पर तारों को निहारते हुए कैंपिंग करना एक अलग ही आनंद देता है.

Best Stargazing Camping Destination: चाहे आप पहाड़ों में हों, रेगिस्तान में या जंगलों के बीच, इन 5 जगहों पर तारों को निहारते हुए कैंपिंग करना एक अलग ही आनंद देता है. तो अगली बार जब छुट्टियों की योजना बनाएं, तो टेंट पैक कीजिए, एक कंबल लीजिए और तैयार हो जाइए एक ऐसी रात के लिए जो आपको सितारों से जोड़ देगी.

Best Stargazing Camping Destination: अगर आपको तारों से भरी रात का आसमान, ताजी हवा और शांति पसंद है, तो खुले आसमान के नीचे कैंपिंग करना आपके लिए एक यादगार अनुभव बन सकता है. भारत में ऐसी कई जगहें हैं जहां आप टेंट लगाकर रात के सन्नाटे में सितारों की खूबसूरती को निहार सकते हैं. इन जगहों पर न सिर्फ शांति मिलेगी, बल्कि प्रकृति के करीब रहने का सुख भी मिलेगा. आइए जानते हैं भारत के 5 बेस्ट स्टारगेज़िंग डेस्टिनेशन, जहां आप कैंपिंग का भरपूर आनंद ले सकते हैं.

स्पीति वैली, हिमाचल प्रदेश

Spiti Valley in Himachal Pradesh

ऊंचे पहाड़ों के बीच बसी स्पीति वैली अपनी ऊंचाई और साफ आसमान के लिए जानी जाती है. यहां आर्टिफिशियल लाइट बहुत कम होती है, जिससे रात में तारों का नजारा साफ-साफ देखा जा सकता है. ठंडी हवा और शांत वातावरण इस अनुभव को और खास बना देते हैं. कैंपिंग के लिए गर्म कपड़े जरूर साथ रखें.

जैसलमेर, राजस्थान

Jaisalmer, City in Rajasthan

थार के सुनहरे रेगिस्तान में, जैसलमेर की रेत पर टेंट लगाना किसी सपने जैसा लगता है. यहां का खुला आसमान और दूर-दूर तक फैली शांति, तारों को देखने का एक जादुई माहौल बनाते हैं. सर्दियों की रातों में यहां बैठकर तारों के साथ समय बिताना एक अद्भुत अनुभव होता है.

नुब्रा वैली, लद्दाख

Nubra Valley, Ladakh

लद्दाख की नुब्रा वैली ऊंचे पर्वतों और शुद्ध वातावरण से घिरी हुई हैं. यहां का आसमान इतना साफ होता है कि हजारों तारे बिना दूरबीन के भी देखे जा सकते हैं. अगर आप प्रकृति और शांति के बीच एक रात बिताना चाहते हैं, तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट है.

कूर्ग, कर्नाटक

Coorg (Madikeri), Karnataka

भारत का “स्कॉटलैंड” कहे जाने वाला कूर्ग घने जंगलों और कॉफी बागानों से भरपूर है. यहां शाम के बाद तारों से सजा आसमान देखने को मिलता है. कैंपिंग के लिए यह एक बेहतरीन जगह है, जहां प्रकृति, ताजगी और तारों की चमक का अनोखा मेल होता है.

रण ऑफ कच्छ, गुजरात

Rann of Kutch, Salt marsh in Gujarat

सर्दियों में रण ऑफ कच्छ की सफेद जमीन पर टेंट लगाकर तारों की चांदनी में रात बिताना एक जीवनभर याद रहने वाला अनुभव होता है. यहां का साफ और खुला आसमान, हल्की ठंडी हवा और चारों ओर फैली शांति, इसे भारत के बेस्ट स्टारगेज़िंग स्पॉट्स में शामिल करते हैं.

यह भी पढ़ें: जब ऑफिस में पहनोगी ये मैक्सी ड्रेसेस, तो हर कोई कहेगा,’वाह! ये तो बॉलिवुड की क्वीन निकली!’

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?