Clothes Color Combination For Summers: आपका ड्रेसिंग सेंस आपके पर्सनालिटी को और भी ज्यादा खास बनाता है. गर्मियों के टाइम किस कलर के कपड़े पहनी हैं वो भी अट्रैक्टिव दिखने के लिए बेहद जरूरी होता है.
Clothes Color Combination For Summers: गर्मी के मौसम में अपने आप को सिर्फ कूल रखना ही नहीं बल्कि कूल दिखना भी बेहद जरूरी होता है. आपका ड्रेसिंग सेंस आपके पर्सनालिटी को और भी ज्यादा खास बनाता है. गर्मियों के टाइम किस कलर के कपड़े पहनी हैं वो भी अट्रैक्टिव दिखने के लिए बेहद जरूरी होता है. ऐसे में गर्मी में कूल और फ्रेश दिखाना वैसे तो थोड़ा मुश्किल का काम है लेकिन इस आर्टिकल के जरिए आज हम आपको बताएंगे कि गर्मियों के लिए कपड़े के बेहतरीन कलर कॉम्बिनेशन्स, जिससे आपको गर्मी भी कम लगेगी और लोग आपको बर-बार पलट के देखेंगे.
व्हाइट और ब्लू

गर्मियों के समय कूल और फ्रेश दिखने के लिए व्हाइट और ब्लू का कॉम्बिनेशन सबसे बेहतरीन होता है. व्हाइट शर्ट के साथ ब्लू जींस या ब्लू शर्ट और व्हाइट पैंट दिखने में बहुत क्लासी लगते हैं और ऑफिस के लिए बिल्कुल परफेक्ट होते हैं. ये आपको गर्मी से भी बचाता है और अच्छा भी दिखाता है.
पेस्टल येलो और ग्रीन

पेस्टल येलो और ग्रीन कलर भी लाइट कलर्स हैं जो गर्मियों में पेयर करने के लिए बिल्कुल सही है. ये कलर कॉम्बिनेशन आपको एनर्जी और ताजगी का एहसास दिलाता है. पेस्टल येलो कलर के शर्ट या टॉप के साथ ग्रीन पैंट या स्कर्ट बेहद शानदार लगते हैं.
लाइट पिंक और व्हाइट

अगर आप ऑफिस में क्यूट के साथ-साथ क्लासी लगना चाहती हैं तो लाइट पिंक और व्हाइट के कपड़ों का कॉम्बिनेशन एक बेस्ट चॉइस है. व्हाइट कलर के शर्ट के साथ पिंक कलर के पैंट कमाल के लगते हैं. ये स्टाइलिश दिखने के साथ ही ग्रेसफुल लुक भी देते हैं.
नेवी ब्लू और ग्रे

नेवी ब्लू बेहद ही रॉयल कलर होता है. इसके साथ ग्रे का कॉम्बिनेशन प्रोफेशनल और फैशनेबल होता है. नेवी ब्लू टॉप या शर्ट के साथ ग्रे ट्राउजर या ग्रे ब्लेजर बहुत सिंपल और अट्रैक्टिव लगते हैं. गर्मियों के लिए ये कलर कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा होता है.
यह भी पढ़ें: Payal Designs For Teej : इस तीज अपनी पत्नी को दें खूबसूरत डिजाइन के पायल, देख हर कोई करेगा तारीफ
