PM Modi Speech: मोदी ने कहा कि शहरी विस्तार मार्ग के निर्माण में लाखों टन कचरे का इस्तेमाल किया गया है. कूड़े के पहाड़ों को कम करके अपशिष्ट पदार्थों का उपयोग सड़क निर्माण में किया गया है.
PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) को लगभग 11 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी. दिल्ली-NCR के विकास को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने 11 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी. उन्होंने दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया. जिसमें दिल्ली खंड का द्वारका एक्सप्रेस-वे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) शामिल है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शहरी विस्तार मार्ग दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों से मुक्त करने में मदद करेगा. मोदी ने कहा कि शहरी विस्तार मार्ग के निर्माण में लाखों टन कचरे का इस्तेमाल किया गया है. कूड़े के पहाड़ों को कम करके अपशिष्ट पदार्थों का उपयोग सड़क निर्माण में किया गया है और यह वैज्ञानिक तरीके से किया गया है. मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार दिल्ली को समस्या मुक्त करने में लगी है. मोदी ने कहा कि भारत को मजबूत बनाने के लिए हमें चक्रधारी मोहन (श्रीकृष्ण) से प्रेरणा लेनी चाहिए. कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमें चक्रधारी मोहन (महात्मा गांधी) के मार्ग पर चलना चाहिए.
यमुना की सफाई पर हो रहा काम
मोदी ने कहा कि दिल्ली की भाजपा सरकार यमुना नदी की सफाई के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि हाल ही में यमुना से 16 लाख मीट्रिक टन गाद निकाली गई है. इतना ही नहीं, बहुत ही कम समय में दिल्ली में 650 देवी इलेक्ट्रिक बसें शुरू की गई हैं. भविष्य में ये इलेक्ट्रिक बसें लगभग 2000 के आंकड़े को पार कर जाएंगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार के सुधारों का मतलब सुशासन का विस्तार है. उन्होंने यह भी कहा कि अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार देश भर के नागरिकों के लिए दोहरा लाभ लेकर आएंगे. मोदी ने आगे कहा कि यह पहली बार है जब दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में एक साथ भाजपा सरकारें सत्ता में हैं. उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि भाजपा को इस पूरे क्षेत्र से कितना आशीर्वाद मिला है. हालांकि, कुछ राजनीतिक दल अभी भी जनता के आशीर्वाद को पचा नहीं पा रहे हैं. वे जनता के विश्वास और ज़मीनी हक़ीक़त से पूरी तरह कट चुके हैं. कहा कि ये दोनों परियोजनाएं राष्ट्रीय राजधानी को भीड़भाड़ से मुक्त करने की सरकार की व्यापक योजना के तहत विकसित की गई हैं, जिसका उद्देश्य दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में कनेक्टिविटी में सुधार, यात्रा समय में कटौती और यातायात को कम करना है.
शहर में यातायात का दबाव होगा कम
द्वारका एक्सप्रेसवे के 10.1 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड को लगभग 5,360 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. यह खंड यशोभूमि, डीएमआरसी ब्लू लाइन और ऑरेंज लाइन आगामी बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा. इस खंड में शामिल हैं: शिव मूर्ति चौराहे से द्वारका सेक्टर-21 में रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) तक 5.9 किमी और द्वारका सेक्टर-21 आरयूबी से दिल्ली-हरियाणा सीमा तक 4.2 किमी, जो शहरी विस्तार रोड-II को सीधा संपर्क प्रदान करता है. मालूम हो कि पीएम मोदी ने मार्च 2024 में द्वारका एक्सप्रेस-वे के 19 किलोमीटर लंबे हरियाणा खंड का उद्घाटन किया था. इससे दिल्ली के आंतरिक और बाहरी रिंग रोड और मुकरबा चौक, धौला कुआं और NH-09 जैसे व्यस्त स्थानों पर यातायात सुगम होगा. नए मार्ग बहादुरगढ़ और सोनीपत तक सीधी पहुंच प्रदान करेंगे. औद्योगिक संपर्क में सुधार करेंगे. शहर के यातायात को कम करेंगे और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में माल की आवाजाही में तेज़ी लाएंगे.
ये भी पढ़ेंः दिल्लीवासियों को PM Modi का तोहफा, द्वारका एक्सप्रेसवे और UER-II का किया उद्घाटन
