Jaipur Explore: अगर आपने अब तक जयपुर नहीं देखा, तो यह वक्त है गुलाबी शहर की खूबसूरती को करीब से जानने और अनुभव करने का, जो जीवन भर आपको याद रहेगा.
Jaipur Explore: राजस्थान की राजधानी जयपुर एक बार फिर अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के चलते सुर्खियां बटोर रही है. हाल ही में इंटरनेशनल ट्रैवल मैगजीन Travel + Leisure द्वारा कराए गए एक वैश्विक सर्वेक्षण में जयपुर को दुनिया के 5वें सबसे खूबसूरत शहर का दर्जा मिला है. पिंक सिटी के नाम से मशहूर यह शहर अब मैक्सिको, थाईलैंड और जापान जैसे देशों के प्रतिष्ठित शहरों के साथ खड़ा है. अगर आप कभी जयपुर नहीं गए या दोबारा जाने का सोच रहे हैं, तो यहां के ये स्थान जरूर देखने लायक हैं.
पांचवें नंबर पर चमका जयपुर
ट्रैवल प्लस लेजर मैगजीन के सर्वे में दुनिया के सबसे सुंदर शहरों की सूची जारी की गई, जिसमें मैक्सिको का सैन मिगेल डे अलेंदे पहले, थाईलैंड का चिआन माई दूसरे, जापान का टोक्यो तीसरे और बैंकॉक चौथे स्थान पर रहे. इस प्रतिष्ठित सूची में भारत का जयपुर पांचवें स्थान पर शामिल होकर देशवासियों के लिए गर्व का विषय बन गया है. इसकी खासियत है इसका अनोखा गुलाबी वास्तुशिल्प, शाही विरासत और जीवंत संस्कृति.
अल्बर्ट हॉल म्यूजियम

जयपुर का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित संग्रहालय, अल्बर्ट हॉल म्यूजियम, इंडो-सरसेनिक स्थापत्य शैली का उत्कृष्ट उदाहरण है. यहां प्राचीन मूर्तियों, मिस्र की ममी, पेंटिंग्स, हथियार और राजसी पोशाकों का दुर्लभ संग्रह देखा जा सकता है. शाम के समय जब यह रोशनी में नहाया होता है, तो इसकी खूबसूरती देखने लायक होती है.
आमेर किला

जयपुर से करीब 11 किलोमीटर दूर स्थित आमेर का किला एक पहाड़ी पर बसा है, जो वास्तुकला और शाही वैभव का अद्भुत मेल है. शीश महल, गणेश पोल और दीवान-ए-आम जैसे दर्शनीय स्थल इसकी शोभा बढ़ाते हैं. यहां की हाथी सवारी, लाइट एंड साउंड शो और झील के किनारे का दृश्य पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है.
हवा महल

953 खिड़कियों वाला हवा महल जयपुर का सबसे फेमस और इंस्टाग्रामेबल स्पॉट माना जाता है. इसे खास तौर पर शाही महिलाओं के लिए बनवाया गया था ताकि वे पर्दे में रहते हुए बाहर की हलचल देख सकें. यहां के आसपास बने कैफे से आप इस खूबसूरत इमारत का अनोखा नजारा ले सकते हैं.
सिटी पैलेस

जयपुर के बीचों-बीच स्थित सिटी पैलेस एक जीवित विरासत है, क्योंकि इसका एक हिस्सा अब भी शाही परिवार का निवास है. वहीं, शेष हिस्सा म्यूजियम और आर्ट गैलरी में तब्दील किया गया है. यहां के बाग-बगिचे, विशाल द्वार और दीवारों की खूबसूरत नक्काशी हर पर्यटक को शाही अहसास कराती है.
जल महल

मानसागर झील के बीचोंबीच स्थित जल महल को देखकर ऐसा लगता है जैसे यह पानी में तैर रहा हो. भले ही महल के अंदर जाना मना है, लेकिन झील के किनारे से इसका दीदार और फोटो खिंचवाना पर्यटकों को खास अनुभव देता है. सूर्यास्त के समय इसका प्रतिबिंब झील में झिलमिलाता है, जो बेहद मनमोहक दृश्य होता है.
जयपुर को मिला यह वैश्विक सम्मान न केवल भारत की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है बल्कि यह भी साबित करता है कि आधुनिकता के दौर में भी परंपरा और इतिहास लोगों को आकर्षित कर सकते हैं. अगर आपने अब तक जयपुर नहीं देखा, तो यह वक्त है गुलाबी शहर की खूबसूरती को करीब से जानने और अनुभव करने का. जयपुर सच में अब एक शहर नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक अनुभव बन चुका है.
यह भी पढ़ें: Place to visit near Haridwar: हरिद्वार जा रहे हैं? इन प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन किए बिना सफर अधूरा!
