Home Lifestyle Place to visit near Haridwar: हरिद्वार जा रहे हैं? इन प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन किए बिना सफर अधूरा!

Place to visit near Haridwar: हरिद्वार जा रहे हैं? इन प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन किए बिना सफर अधूरा!

by Jiya Kaushik
0 comment

Place to visit near Haridwar: हर की पौड़ी और गंगा आरती ही नहीं, हरिद्वार और आसपास के ये प्राचीन मंदिर भी श्रद्धालुओं के लिए आस्था और शांति का केंद्र हैं. जानें यहां.

Place to visit near Haridwar: उत्तराखंड की धार्मिक नगरी हरिद्वार गंगा तट पर बसी एक ऐसी जगह है, जो हिंदू धर्म में मोक्ष का द्वार मानी जाती है. हर की पौड़ी और गंगा आरती की अद्भुत छटा हर यात्री के मन को भा जाती है. लेकिन हरिद्वार का सफर सिर्फ गंगा स्नान या आरती तक सीमित नहीं है. यहां के प्राचीन और चमत्कारी मंदिरों की यात्रा आत्मा को सुकून और आध्यात्मिक अनुभव से भर देती है. अगर आप हरिद्वार जाने की योजना बना रहे हैं, तो इन प्रमुख मंदिरों के दर्शन करना न भूलें. इन मंदिरों में दर्शन से न केवल आस्था गहरी होती है बल्कि मन को अद्भुत शांति भी मिलती है. हर मंदिर की अपनी एक अनूठी कहानी और धार्मिक मान्यता है, जो हर यात्री के अनुभव को खास बना देती है.

मनसा देवी मंदिर

मनसा देवी मंदिर शिवालिक पहाड़ियों पर स्थित है और इसे मनोकामना पूर्ण करने वाला मंदिर माना जाता है. श्रद्धालु मानते हैं कि यहां मांगी गई हर मन्नत पूरी होती है. इस मंदिर तक रोपवे के जरिए पहुंचा जाता है, और यहां से दिखाई देने वाला हरिद्वार का दृश्य बेहद मनमोहक होता है.

चंडी देवी मंदिर

नील पर्वत पर स्थित चंडी देवी मंदिर की कथा देवी चंडी और शुंभ-निशुंभ के युद्ध से जुड़ी है. यहां की ऊंचाई से पूरे हरिद्वार का विहंगम दृश्य दिखता है. श्रद्धालु यहां रोपवे से जाते हैं और देवी चंडी से अपनी मन्नतें पूरी करने की प्रार्थना करते हैं.

दक्ष महादेव मंदिर

कनखल क्षेत्र में स्थित दक्ष महादेव मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, यहीं पर सती ने यज्ञ में अग्नि को समर्पित किया था. यह मंदिर शिव भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है.

भारत माता मंदिर

8 मंजिला भारत माता मंदिर एक अद्भुत धार्मिक और राष्ट्रभक्ति का संगम है. यहां भारत के महापुरुषों, देवी-देवताओं और वीर सपूतों की मूर्तियां स्थापित हैं, जो मंदिर को अनोखी पहचान देती हैं.

माया देवी मंदिर

हरिद्वार का माया देवी मंदिर तीन प्रमुख शक्तिपीठों में से एक है. इसे हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी का मंदिर कहा जाता है. नवरात्रि और कुंभ मेले के समय यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है.

हरिद्वार की यात्रा को यादगार बनाने के लिए केवल गंगा आरती ही नहीं, बल्कि इन प्राचीन मंदिरों के दर्शन भी जरूर करें. हर मंदिर की अपनी दिव्यता और आस्था से जुड़ी कहानियां हैं, जो हर यात्री के अनुभव को आध्यात्मिक बना देती हैं.

यह भी पढ़ें: Friendship Day 2025: अगर दोस्त हैं तो दूर क्यों रहें? इन बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन्स पर साथ बिताएं कुछ खास पल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?