Silk Sarees for Karwa Chauth: करवा चौथ पर अगर आप अपने लुक को ट्रेडिशनल के साथ-साथ एलिगेंट टच देना चाहती हैं, तो सिल्क साड़ियां आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं.
01 October, 2025
Silk Sarees for Karwa Chauth: करवा चौथ का त्योहार हर साल सुहागिन लड़कियों के लिए ख़ास होता है. इस दिन सोलह शृंगार और ट्रेडिशनल पहनकर महिलाएं खूब सजती संवरती हैं. ऐसे में अगर आप इस साल करवा चौथ पर अपने लुक को और निखारना चाहती हैं, तो सिल्क साड़ी आपके लिए परफ़ेक्ट चॉइस हो सकती है. सॉफ्ट और रॉयल टेक्सचर वाली ये साड़ियां आपकी खूबसूरती को और बढ़ा देंगी. इनकी खासियत ये है कि ये लाइटवेट होने के बावजूद रिच और ग्रेसफुल लुक देती है. यही वजह है कि करवा चौथ जैसे त्योहार के लिए सिल्क साड़ी बढ़िया ऑप्शन है. यही वजह है कि आज हम आपके लिए 6 ट्रेंडी सिल्क साड़ियो के ऑप्शन्स लाए है.

गोल्डन बॉर्डर
करवा चौथ पर इस तरह के रंग सबसे ज्यादा डिमांड में रहते है. गोल्डन बॉर्डर वाली रेड तसर सिल्क साड़ी पहनकर आप भी क्लासिक और रॉयल लुक पा सकती हैं.

ज़री वर्क
रेड के अलावा मैरून कलर भी त्योहारों पर काफी ट्रेंड करता है. इस रंग की साड़ी पर हल्का-फुल्का ज़री वर्क, आपको बहुत ही एलीगेंट और ग्रेसफुल अपील देता है.

सिल्वर थ्रेड डिटेल्स
अगर आप भी त्योहार पर मॉडर्न टच चाहनी हैं, तो सिल्वर थ्रेड डिटेल वाली साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इस तरह की सिल्क साड़ी आपके लुक को ट्रेडिशनल टच के साथ फ्रेशनेस भी देती हैं.
यह भी पढ़ेंः थ्रेड वर्क कुर्ता सेट से मिलेगा परफेक्ट देसी लुक, मॉर्डन अंदाज में लगेगा ट्रेडिशन का तड़का

कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज़
अगर आप रिच और सटल लुक चाहती हैं, तो क्रीम कलर की तसर सिल्क साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट रेड या ग्रीन कलर का ब्लाउज़ ट्राई कर सकती हैं. ये काफी ग्रेसफुल लुक देते हैं.

हैंडलूम पैटर्न
ग्रीन कलर हमेशा ही शुभ माना जाता है. हैंडलूम पैटर्न वाली ग्रीन साड़ी त्योहार के लिए बेस्ट ऑप्शन्स में से है. इस तरह की साड़ी पहनकर आप भी अपने करवा चौथ के दिन को खास बना सकती हैं.

गोल्डन टच
अगर आप त्योहार पर थोड़ा हटकर दिखना चाहती हैं, तो गोल्डन कॉम्बिनेशन वाली तसर सिल्क साड़ी आपको यूनिक और स्टाइलिश लुक दे सकती है. लाइट जूलरी और मिनिमल मेकअप के साथ ये साड़ी आपके पूरे लुक को परफेक्ट बना देगी.
यह भी पढ़ेंः 6 ट्रेंडी सूट कलर जो बनाएंगे करवा चौथ की रात और भी खास, शॉपिंग करने से पहले आप भी देख लें एक बार
