Kolhapuri Sandals for Festivals: प्राडा के 800 डॉलर वाले कंट्रोवर्शियल सैंडल्स ने कोल्हापुरी चप्पल को फिर से ट्रेंड में ला दिया है. आप भी इस फेस्टिव सीजन के लिए इनकी शॉपिंग करना ना भूलें.
01 September, 2025
Kolhapuri Sandals for Festivals: फैशन की दुनिया बड़ी अजीब है. कभी लोग बॉलीवुड ट्रेंड्स के दीवाने हो जाते हैं, तो कभी विदेशी ब्रांड्स पुराने देसी फैशन को हाई-फाई बना देते हैं. हाल ही में ऐसा ही हुआ जब इटैलियन लक्ज़री ब्रांड प्राडा ने अपने शो में ओपन-टो लेदर सैंडल्स को पेश किया. हैरानी की बात ये है कि इन लेदर सैंडल्स की कीमत पूरे 70 हज़ार रुपये थी. हालांकि, इंडिया में लोगों ने इस तुरंत पहचान लिया और कहा ये तो हमारी कोल्हापुरी चप्पल की कॉपी है.

सैंडल पर विवाद
विवाद इतना बढ़ा कि बॉम्बे हाईकोर्ट तक, इसे लेकर PIL दायर हो गई. वहीं, प्राडा ने मान लिया कि इस डिज़ाइन की इंस्पिरेशन भारतीय कारीगरों से ली गई है. खैर, नतीजा ये निकला कि कोल्हापुरी चप्पलें फिर से फैशन का हिस्सा बन गई. इतना ही नहीं, इस बार दुर्गा पूजा की तैयारियों में कोलकाता में इनकी डिमांड आसमान छू रही है. अगर आप भी कोलकाता में रहते हैं, या वहां घूमने की तैयारी में हैं, तो स्टाइलिश कोल्हापुरी चप्पलों की शॉपिंग करना ना भूलें.

कहां से खरीदें?
कोलकाता की न्यू मार्केट की गलियों में देसी लेदर से बनी सिंपल कोल्हापुरी से लेकर स्टोन-स्टडेड ग्लैम पीस तक सब आपको आसानी से मिल जाएंगी. इनकी कीमत 400 रुपये से शुरू हो जाती है. कोलकाता की धाकुरिया मार्केट भी काफी बढ़िया है. क्लासिक T-स्ट्रैप कोल्हापुरी और टो-लूप डिज़ाइन के लिए यहां के स्टॉल्स पर जरूर जाएं. इनकी कीमत 700 रुपये से शुरू हो जाती है. इसके अलावा फेस्टिव पंडाल हॉपिंग के लिए हल्की, डिज़ाइनर और एम्बेलिश्ड कोल्हापुरी चप्पलों का हब गड़ियाहाट है. यहां भी आपको 700 रुपये में बढ़िया चप्पल मिल जाएंगी.

यहां से भी हो सकती है शॉपिंग
कॉलेज स्ट्रीट पर आपको ना सिर्फ स्लिप-ऑन, बल्कि डबल सोल कोल्हापुरी, बूट्स और बच्चों के लिए मिनी कोल्हापुरी भी मिलती हैं. इनकी कीमत 800 रुपये से शुरू हो जाती है. कोल्हापुरी चप्पल्स की शॉपिंग आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं. तो, इस फेस्टिवल सीज़न कोल्हापुरी चप्पल के साथ आप भी अपने लुक को कम्पलीट कर सकते हैं. क्योंकि अब ये फैशन नहीं, बल्कि एक स्टेटमेंट बन चुकी हैं. चाहे आप मार्केट की गलियों में घूम रहे हों या शॉपकोप से ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे हों, इन देसी सैंडल्स से आपका फेस्टिव लुक कम्पलीट हो जाएगा.
यह भी पढ़ेंः अब ट्रेडिशनल लुक में लगेगा ग्लैमर का तड़का, Pre- Stitched साड़ी के लिए 6 ब्लाउज़ डिज़ाइन्स जो हर पार्टी की बन जाएंगे शान
