Navya Nanda Lehenga Look: इस वेडिंग सीजन अगर आप भी अपने लुक से सबको इम्प्रेस करना चाहती हैं, तो नव्या नंदा का ये लुक आपके लिए एक इंस्पिरेशन हो सकता है.
29 December, 2025
Navya Nanda Lehenga Look: जब बात स्टाइल और ग्रेस की आती है, तो नव्या नवेली नंदा हमेशा कुछ अलग और खास चुनती हैं. हाल ही में नव्या ने एक ऐसा लुक कैरी किया जिसे देखकर पुरानी यादें ताजा हो गईं. उन्होंने डिजाइनर मयूर गिरोत्रा का डिजाइन किया हुआ एक मल्टी-कलर लहंगा पहना. उनका ये लहंगा किसी पार्टी वियर से ज्यादा एक कीमती विरासत जैसा लग रहा था. ऐसे में अगर आप भी अपने स्टाइल से फंक्शन में हाइलाइट होना चाहती हैं, तो उनके लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

गोल्डन लहंगा
नव्या के इस लुक की सबसे खास बात रही उनका गोल्ड टिश्यू सिल्क लहंगा. दिल्ली के मशहूर डिजाइनर मयूर गिरोत्रा के सिग्नेचर कलेक्शन के लहंगे में नव्या का लुक बहुत ही कमाल लग रहा था. इसके साथ नव्या ने एक विंटेज ब्रोकेड ब्लाउज पहना था, जिस पर जरदोजी और तिल्ला की बारीक हाथों से की गई कढ़ाई थी. इस कढ़ाई के मोटिफ्स पुराने जमाने के शाही कपड़ों से इंस्पायर थे. ये फैब्रिक और इस पर किया गया काम गुजरे जमाने की कहानियों को आज के दौर में जिंदा करता नजर आया.
यह भी पढ़ेंःBeginners के लिए Eye Makeup Tips, सिर्फ 5 मिनट में मिलेंगे 7 ईज़ी और खूबसूरत आई लुक्स

ब्लाउज ने डाल दी जान
वैसे तो पूरा लहंगा गोल्डन का था, लेकिन इसके साथ पहने गए कलरफुल ब्लाउज ने नव्या के पूरे लुक की रौनक बढ़ा दी. जहां लहंगा न्यूट्रल और सिंपल था, वहीं ब्लाउज में रंगों का जबरदस्त कॉम्बिनेशन दिखा. इसमें विंटेज ब्रोकेड का इस्तेमाल किया गया था, जो नव्या की पर्सनैलिटी पर खूब जच रहा था. ब्लाउज की वी नेकलाइन ने इसे थोड़ा मॉडर्न टच दिया, जबकि इसकी हाफ स्लीव्स में पुरानी ट्रेडिशन कारीगरी का इस्तेमाल किया गया था. पुराने और नए के इसी कॉम्बो ने नव्या के आउटफिट को और खास बना दिया.

परफेक्ट मेकअप
नव्या ने अपने स्टाइल को बहुत ही सलीके से बैलेंस किया. उन्होंने अपना मेकअप बहुत हल्का और ओल्ड रोज टोन्स में रखा. बालों को खुला छोड़कर उन्होंने अपने लुक को नेचुरल और ग्रेसफुल बनाया. मेकअप भले ही सिंपल था, लेकिन उनकी जूलरी ने सबका ध्यान खींचा. नव्या ने बोल्ड चोकर सेट और झुमके पहने थे. हाथ से बने चांदबाली ईयररिंग्स ने नव्या के लुक में चार चांद लगा दिए. प्रीमियम डायमंड पोलकी चोकर उनकी नेकलाइन पर बेहद खूबसूरत लग रहा था.
यह भी पढ़ेंः अब भी सूट के साथ पुराने तरीके से पहन रही हैं Cardigan? तो ट्राई करें एक्सपर्ट के ये स्मार्ट फैशन हैक्स
