Wedding Season Sarees: अगर आपको इस वेडिंग सीजन में कुछ हटके दिखना है तो, आपको सॉफ्ट कलर्स की साड़ियां ट्राई करनी चाहिए. यह साड़ियां हर किसी की स्किन टोन पर अच्छी लगती हैं.
24 October, 2025
Wedding Season Sarees: छठ पूजा के बाद त्योहारी सीजन खत्म हो जाएगा और वेडिंग सीजन शुरू हो जाएगा. शादियों में महिलाएं सबसे ज्यादा लाल और पीली साड़ियां ही पहनती हैं. लाल-पीले कलर की साड़ियां अब पुरानी हो गई हैं. अगर आपको इस वेडिंग सीजन में कुछ हटके दिखना है तो आपको सॉफ्ट कलर्स की साड़ियां ट्राई करनी चाहिए. आप दूल्हन की बहन हो या दूल्हे की भाभी, यह सॉफ्ट कलर्स की साड़ियां आप पर बहुत जचेंगी. यह हल्के रंग की साड़ियां बहुत रिच और एलिगेंट लुक देती हैं. यह साड़ियां हर किसी की स्किन टोन पर अच्छी लगती हैं.
लाइट पिंक कलर

लाइट पिंक कलर की यह साड़ी हर स्किन टोन पर बहुत ही प्यारी लगती हैं. शादियों में पहनने के लिए पिंक कलर की मोतियों की कढ़ाई वाली साड़ियां बेस्ट रहेंगी. इस साड़ी के साथ ग्लिटर वाला मेकअप और ग्रीन कलर की ज्वैलरी बहुत ही सुंदर लगेगी. आप गोरी हो या सांवली, यह कलर सभी स्किनटोन के साथ सूट करेगा. ऊपर दी गई फोटो से आप मेकअप और हेयर का आइडिया ले सकते हैं.
लाइट ब्लू कलर

साड़ी के लिए लाइट ब्लू कलर भी बहुत प्यारा लगता है. आप चाहें तो इसमें सिंपल बॉर्डर वाली साड़ी ले सकती हैं या फिर कढ़ाई वाली भरी हुई साड़ी, दोनों ही शादी में पहनने के लिए बेस्ट है. लाइट ब्लू कलर सभी स्किनटोन पर जचता है. इसके साथ आप क्रिस्टल वाली भारी झुमके और चूड़ियां पहन सकती हैं. ब्लाइज डिजाइन के लिए आप फोटो में से कोई एक पसंद कर सकती हैं.
लैवेंडर कलर की साड़ी

लैवेंडर कलर आजकल बहुत ट्रेंड में है. इस कलर की हल्की कढ़ाई वाली साड़ी बहुत ही सुंदर और प्यारी लगती है. इस साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप और लाइट ज्वैलरी ही अच्छी लगेगी. लैवेंडर कलर में थ्रेड वर्क और मोती के वर्क वाली साड़ियां आपको रिच लुक देंगी. आप इसके ब्लाउज में खास डिजाइन बनाकर इसे और खूबसूरत बना सकती हैं.
ग्रे कलर की साड़ी

ग्रे कलर की साड़ी बहुत सिंपल और एलिगेंट लगती है. आपको ग्रे कलर में कई तरह डिजाइन मिल जाएंगे. ग्रे कलर साड़ी को आप फॉर्मल इवेंट पर पहन सकते हैं. इसके साथ सिंपल नेकलेस या हेवी झुमके बहुत अच्छे लगेंगे.
क्रीम कलर की साड़ी

क्रीम कलर की साड़ी हर फंक्शन के लिए बेस्ट है. क्रीम कलर में साउथ इंडियन साड़ी भी शादियों में बहुत सुंदर लगेगी. आजकल बॉलिवुड एक्ट्रेस ये कलर बहुत पहन रही हैं. इस पर जूड़ा भी बना सकती हैं या कोई और हेयर स्टाइल बना सकती हैं. स्मोकी आई मेकअप भी इसके साथ बहुत अच्छा लगेगा.
यह भी पढ़ें- हर शादी में आपकी चमक बढ़ा देंगी ये ट्रेंडी Hair Accessories, लगाकर महारानी जैसा निखर जाएगा आपका रूप
