Home मनोरंजन Stree 2 और Bhadiya के सिंगर Sachin Sanghvi गिरफ्तार, यौन शोषण के आरोप में फंसे मशहूर म्यूज़िक डायरेक्टर

Stree 2 और Bhadiya के सिंगर Sachin Sanghvi गिरफ्तार, यौन शोषण के आरोप में फंसे मशहूर म्यूज़िक डायरेक्टर

by Preeti Pal
0 comment
Stree 2 और Bhadiya के सिंगर Sachin Sanghvi गिरफ्तार, यौन शोषण के आरोप में फंसे मशहूर म्यूज़िक डायरेक्टर

Sachin Sanghvi: बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर और कंपोजर सचिन संघवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आप भी जानें क्या है पूरा मामला और सिंगर पर किसने लगाया आरोप.

24 October, 2025

Sachin Sanghvi: बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर और कंपोज़र सचिन संघवी पर गंभीर आरोप लगे हैं. दरअसल, ‘स्त्री 2’ और ‘भेड़िया’ जैसे हिट फिल्मों में ब्लॉकबस्टर गाने देने वाले सचिन संघवी को एक लड़की के यौन शोषण के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि, ये मामला तब शुरू हुआ जब 20 साल की एक लड़की ने सचिन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उसका आरोप है कि सचिन संघवी ने उसे अपनी म्यूज़िक एल्बम में काम दिलाने और शादी करने का झांसा दिया.

सोशल मीडिया पर मुलाकात

लड़की की शिकायत के मुताबिक, सचिन से उसकी पहली मुलाकात फरवरी 2024 में इंस्टाग्राम के जरिए हुई. यहां सचिन ने लड़की को मैसेज किया. बातचीत के बाद दोनों के बीच रेगुलर कॉन्टैक्ट बना और सचिन ने उसे अपने स्टूडियो बुलाया. लड़की का कहना है कि स्टूडियो में सचिन ने शादी का प्रस्ताव रखा. इतना ही नहीं कई बार उसके साथ फिज़िकल रिलेशन बनाए. लड़की ने झूठे वादों की वजह से अपनी सहमति दी थी. अब पुलिस ने इस मामले की जांच करने के बाद सचिन संघवी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की कनैक्टेड धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ेंःRam Charan और Upasana के घर डबल खुशी! दिवाली पर हुई ट्विन्स की अनाउंसमेंट

संगीत में लंबा करियर

45 साल के सचिन संघवी को लोग सचिन-जिगर की जोड़ी के रूप में भी पहचानते हैं. सचिन ने पिछले लगभग 20 सालों में बॉलीवुड को कई सुपरहिट गाने दिए हैं. सचिन-जिगर की जोड़ी ने ‘हम्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘बदलापुर’, ‘ABCD’, ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ और ‘शिद्दत’ जैसी फिल्मों में म्यूज़िक दिया है. इनका म्यूज़िक यंग लोगों के दिल को छू जाता है. ‘स्त्री’ का गाना ‘कामरिया’, ‘भेड़िया’ का “अपना बना ले” और ‘शिद्दत’ का “बारिशें” आज भी प्लेलिस्ट में टॉप पर हैं.

करियर की शुरुआत

सचिन ने अपने करियर की शुरुआत विशाल-शेखर और पंकज उदास जैसे म्यूज़िक के दिग्गजों के साथ की. बाद में वो एक इंडिपेंडेंट कंपोज़र बने और सक्सेसफुल हुए. अब सचिन संघवी की गिरफ्तारी ने बॉलीवुड की म्यूज़िक इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है. सोशल मीडिया पर भी लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ेंः बड़े पर्दे पर होगी हॉकिन्स की आखिरी लड़ाई! Stranger Things 5 का ग्रैंड फिनाले Netflix के साथ होगा थिएटर्स में रिलीज, नोट करें डेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?