Trendy Earrings by Eesha Rebba: आज आपके लिए एक्ट्रेस ईशा रेब्बा के खूबसूरत लुक्स लाए हैं. इनसे आप इयररिंग्स स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं.
13 May, 2025
Trendy Earrings by Eesha Rebba: ईशा रेब्बा एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 2.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर वो अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिन्हें देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ईशा ऑफ स्क्रीन लुक्स भी काफी स्टाइलिश हैं. यही वजह है कि आज हम आपके लिए उनके कुछ खूबसूरत लुक्स लेकर आए हैं. इन्हें देखकर आप ईशा रेब्बा से इयररिंग्स स्टाइलिंग और आउटफिट आइडिया ले सकती हैं.

डायमंड इयरकफ
ईशा रेब्बा का ये ब्लैक लहंगा लुक काफी अच्छा लग रहा है. अपने आउटफिट को उन्होंने डायमंड जूलरी के साथ स्टाइल किया. उनके कानों में डायमंड इयरकफ काफी शानदार लग रहे हैं.

ट्रेडिशनल झुमकी
प्लेन साड़ी में ईशा रेब्बा का सिंपल इंडियन लुक आपको भी पसंद आएगा. इस साड़ी को उन्होंने कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहना. ट्रेडिशनल गोल्ड झुमकी ने उनका लुक कम्पलीट किया.

हैंगिंग इयररिंग
रॉयल ब्लू कलर की साड़ी को ईशा रेब्बा ने मैचिंग हैवी एमरॉयड्री वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना. उन्होंने कानों में हैंगिंग इयररिंग्स पहनकर इस लुक को स्टाइल किया.
यह भी पढ़ेंः गर्मियों में करनी है शादी अटेंड तो सूट, साड़ी और लहंगे के साथ पहने Bhumi Pednekar जैसे शाही इयररिंग

पर्ल ड्रोप इयररिंग्स
ईशा रेब्बा का ये लुक किसी भी हल्दी फंक्शन को खास बना सकता है. वैसे इस तरह की सॉटन साड़ियां आप किसी भी मौके पर पहन सकती हैं. पर्ल ड्रोप इयररिंग्स ईशा को परफेक्ट लुक दे रहे हैं.

ड्राप इयररिंग्स
कॉटन साड़ियों में ईशा रेब्बा जैसा एलिगेंट लुक पाने के लिए आप भी ड्राप इयररिंग्स पहन सकती हैं. मैसी हेयर और लाइट मेकअप के साथ आप भी ऐसी दिख सकती हैं.

चांदबाली
ब्लू कलर की प्री ड्रेप्ड साड़ी को ईशा रेब्बा ने मैचिंग कलर के शॉर्ट स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया. आप भी उनकी तरह अपनी साड़ी को चांदबाली के साथ स्टाइल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः Alia Bhatt से Suhana Khan तक, शिफॉन साड़ियों की शौकीन हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं; आप भी करें ट्राई
