Bhumi Pednekar Earrings Collection: अगर आप गर्मियों में किसी जाने में जाने वाली हैं तो पहले भूमि पेडनेकर के ये स्टाइलिश लुक्स देख लीजिए.
12 May, 2025
Bhumi Pednekar Earrings Collection: भूमि पेडनेकर इन दिनों नेटफ्लिक्स वेब सीरीज द रॉयल्स को लेकर चर्चा में हैं. इस सीरीज में भूमि के क्लासिक लुक और रॉयल आउटफिट्स लड़कियों को काफी पसंद आ रहे हैं. ऐसे में आज हम भी आपके लिए भूमि पेडनेकर का स्टनिंग इयररिंग्स कलेक्शन लेकर आए हैं. इस तरह के इयररिंग आपके महंगे आउटफिट्स को परफेक्ट टच देंगे. यानी रॉयल और क्लासी दिखने के लिए आप इन्हें अपने डिजाइनर कपड़ों के साथ जरूर पेयर करें.

पोलकी इयररिंग
भूमि पेडनेकर इस सिल्वर कलर की चंदेरी साड़ी में बहुत अच्छी लग रही हैं. उन्होंने इसे स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना. कानों में पोलकी इयररिंग्स भूमि के लुक को कम्पलीट कर रहे थे.

कुंदन इयररिंग
भूमि पेडनेकर का ये हॉल लुक और स्टाइल आपको भी पसंद आएगा. उन्होंने इस ब्राउन आउटफिट को खूब सारी जूलरी के साथ स्टाइल किया.

गोल्ड स्टड्स
सोने के गहनों का मुकाबला कोई नहीं कर सकता. यहां भूमि ने भी अपने ग्रीन के लहंगे को गोल्ड जूलरी के साथ स्टाइल किया. आप भी इस तरह का लुक क्रिएट करें.
यह भी पढ़ेंः हर साइज और उम्र की महिलाओं पर अच्छे लगेंगे ये 8 स्लीवलेस ब्लाउज, साड़ी में लगेंगी सारी सहेलियों से खूबसूरत

स्टेटमेंट इयररिंग
भूमि पेडकर का ये कॉर्सेट साड़ी लुक वाकई में गजब लग रहा है. उन्होंने अपने स्टनिंग लुक को मैचिंग स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ पेयर किया था.

डायमंड स्टड्स
भूमि पेडनेकर इस लुक में सिर से लेकर पांव तक शाइन कर रही हैं. उन्होंने अपनी सिल्वर साड़ी को मैचिंग हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया. डायमंड स्टड्स ने भूमि के लुक को पूरा किया.

कलरफुल स्टड्स
भूमि पेडनेकर ने अपनी कलरफुल साड़ी को कलरफुल चोकर और स्टड्स के साथ स्टाइल किया. भूमि का ये लुक आपका भी दिल चुरा लेना, इस बात पर हमें यकीन है.
यह भी पढ़ेंः गर्मियों में हो जाएं पूरी ग्रीन, पहने ये 6 हरे रंग के सलवार सूट और दिखें सारी सहेलियों में सबसे हसीन