Home Lifestyle जेब में हैं सिर्फ 50,000 और विदेश घूमने का है मूड? यहां देखें 2026 में ट्रिप के लिए 6 बजट-फ्रेंडली वीज़ा-फ्री जगहें

जेब में हैं सिर्फ 50,000 और विदेश घूमने का है मूड? यहां देखें 2026 में ट्रिप के लिए 6 बजट-फ्रेंडली वीज़ा-फ्री जगहें

by Neha Singh
0 comment
Visa Free Foreign Trip

Visa Free Foreign Trip: यहां कुछ ऐसे देशों के बारे में बताया गया है, जहां आपकी ट्रिप मजेदार बन जाएगी और आपकी जेब को झटका भी नहीं लगेगा.

20 January, 2026

ऑफिस की टेंशन और दौड़-भाग वाले डेली रूटीन में एक अच्छी ट्रिप आपका मूड फ्रेश देती है. अगर आप भी एक विदेश की ट्रिप पर जाना चाहते हैं, लेकिन हर बार बजट देखकर प्लान कैंसिल कर देते हैं तो यह खबर आपके काम की है. हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बताएंगे, जहां आपकी ट्रिप मजेदार बन जाएगी और आपकी जेब को झटका भी नहीं लगेगा. आप अपनी ट्रिप सिर्फ 50,000 के अंदर कर सकते हैं. इन देशों की खास बात यह है कि यहां जाने के लिए आपको वीजा की जरूरत नहीं है, इसलिए आप बिना किसी टेंशन के अपनी पैकिंग करना शुरू कर सकते हैं.

थाईलैंड

थाईलैंड शांत मंदिरों, साफ सुथरे आइलैंड और टेस्टी खाने के लिए फेमस है. चियांग माई की सांस्कृतिक जगहों पर आपको शांति मिलेगी. बैंकॉक की नाइटलाइफ को भी आप एन्जॉय कर सकते है. वहां का खाना और रहना भी किफायती है, इसलिए आप 5–6 दिन का बजट ट्रिप 50,000 रुपए में प्लान कर सकते हैं.

वियतनाम

वियतनाम के सुंदर नजारें आपके मन को मोह लेंगे. हा लॉन्ग बे की चट्टानों से लेकर होई एन की लालटेन से सजी सड़कों तक, हर चीज बहुत ही खूबसूरत है. यहां रहने, खाने और घूमने का खर्च बुहत ज्यादा नहीं होगा. यहां के शांत समुद्र तट पर आपकी खूबसूरत तस्वीरें आएंगी. वियतनाम घूमने का भी टोटल खर्च 50,000 के अंदर हो जाएगा.

म्यांमार

म्यांमार घूमने के लिए बहुत अच्छी जगह है लेकिन यहां भी टूरिज्म ज्यादा नहीं है. बागान में आपको बौद्ध संस्कृति के बारे में जानने को मिलेगा. यहां का माहौल आपको डिजिटल दुनिया से पहले के समय में ले जाएगा. म्यांमार का खाना और होटलों का खर्च भी 50,000 के अंदर हो जाएगा.

कंबोडिया

कंबोडिया खास तौर पर अंकोरवाट मंदिर के लिए मशहूर है, जो दुनिया के सबसे शानदार मंदिरों में से एक है. इसके अलावा, आपको शांत शहर और इतिहास की गहरी समझ मिलेगी. पहले से प्लानिंग करके, फ़्लाइट, वीज़ा और लोकल ट्रैवल का खर्च ₹50,000 से कम हो सकता है.

मलेशिया

मलेशिया में मॉडर्न आर्किटेक्चर, कल्चरल जगहें, रेनफॉरेस्ट और बीच हैं. यह पहली बार इंटरनेशनल ट्रैवल करने वालों के लिए आइडियल है. अगर आप फ़्लाइट पहले से बुक करते हैं, तो टिकट, होटल और खाने का खर्च ₹50,000 से कम में हो जाएगा.

श्रीलंका

श्रीलंका एक छोटा आइलैंड देश है जहां कई तरह के बीच, धुंधले चाय के बागान और पुराने मंदिर हैं. एक दिन आप किसी साफ़-सुथरे बीच पर घूम सकते हैं और अगले दिन हरे-भरे नज़ारों के बीच ट्रेन से सफर का मजा ले सकते हैं. विदेश में बजट ट्रिप के लिए श्रीलंका एक बढ़िया ऑप्शन है.

यह भी पढ़ें- असम का वो शहर जिसे दुनिया कहती है चाय Capital, क्या है इसकी अनसुनी कहानी, जिसने सिखाई सबको चुस्की लगानी?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?