Home Top News तमिलनाडु में फिर मचा हंगामा, विधानसभा से नाराज होकर बाहर निकले राज्यपाल; लगाया ये आरोप

तमिलनाडु में फिर मचा हंगामा, विधानसभा से नाराज होकर बाहर निकले राज्यपाल; लगाया ये आरोप

by Sachin Kumar
0 comment
Tamil Nadu National Anthem Row Ravindra Narayan Ravi

Tamil Nadu National Anthem Row : तमिलनाडु में एक बार फिर राज्यपाल और सरकार के बीच में टकराव देखने को मिला है. गवर्नर ने राष्ट्रगान का अपमान और उनका भाषण रोकने का आरोप लगाया.

तमिलनाडु की विधानसभा में मंगलवार को एक फिर हंगामा मच गया और राज्य के गवर्नर आर एन रवि बिना भाषण पढ़ें सदन से बाहर चले गए. सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई तो स्पीकर एम अप्पावु ने राज्यपाल से नियमों का पालन का करने और सरकार की तरफ से दिए गए भाषण को पढ़ने के लिए कहा. इसके अलावा सदन के स्पीकर ने कहा कि विधायक ही इस मामले में अपनी राय दे सकते हैं और कोई नहीं. इसी बीच राज्यपाल आरएन रवि ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरा भाषण बीच में रोका गया और मैं इससे बहुत निराश हूं.

राष्ट्रगान को सम्मान नहीं दिया गया

भारी हंगामे के बाद गवर्नर आरएन रवि सदन छोड़कर चले गए. इसके अलावा उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सदन में राष्ट्रगान को सम्मान नहीं दिया गया और कार्यवाही के दौरान उनका हेडफोन बंद कर दिया गया, जिसकी वजह से वह अपनी बात पूरी नहीं कर सके. वहीं, सदन से बाहर निकलने के बाद राज्यपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं बहुत निराश हूं. राष्ट्रगान को सम्मान नहीं दिया गया और मेरे भाषण में भी बाधा डाली गई. बता दें कि राज्यपाल की तरफ से सदन का बहिष्कार करने के बाद तमिलनाडु की सियासत का पारा हाई हो गया है.

सदन के बीच हुआ टकराव

विधानसभा अध्यक्ष एम अप्पावु ने राज्यपाल के आरोपों का पलटवार करते हुए कहा कि राज्यपाल ने सदन की परंपरा, नियमों और संवैधानिक निर्देशों का पालन नहीं किया. अध्यक्ष ने यह भी कहा कि सदन की कार्यवाही तय समय के अनुसार चलती है और उसमें किसी प्रकार का व्यवधान नहीं करना चाहिए. साथ ही सभी को उसका सम्मान भी करना चाहिए.

राजभवन से जारी किया गया बयान

सदन में भारी विवादों के बाद राजभवन की तरफ से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया. इस विज्ञप्ति में कहा गया कि सदन के भीतर राज्यपाल को उनकी बात रखने के दौरान बार-बार रोका गया. साथ ही उनका माइक्रोफोन भी बंद कर दिया गया. इसके अलावा यह भी आरोप लगाया गया कि राज्य में दलितों पर अत्याचार और दलित महिलाओं के शोषण जैसी घटनाओं को राज्यपाल के भाषण से साइड लाइन कर दिया गया. राजभवन ने यह भी आरोप लगाया कि सदन में एक बार फिर राष्ट्रगान का अपमान किया गया है और संविधान में दिए गए कर्तव्यों की अवहेलना की गई है.

पहले भी हो चुका कई बार विवाद

सदन में विवाद होने का यह पहला मौका नहीं है जब राज्य के गवर्नर और सरकार के बीच में टकराव देखने को मिला है. पिछले साल भी इसी तरह की घटना सामने आई थी, जब गवर्नर ने सदन से बाहर निकलते समय गहरा दुख जताया था. उस वक्त भी आरएन रवि ने राष्ट्रगान और संविधान का अपमान का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें- BJP के नए बॉस बने नितिन नबीन, मुख्यालय में हुई ताजपोशी, आज से युवा नेतृत्व की नई शुरुआत

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?