29 Jan 2024
मलाई में फैट, लैक्टिक एसिड की पाई जाती है अच्छी मात्रा
Skincare Tips: हर कोई सोफ्ट और ग्लोइंग स्किन की चाहत रखता है जिसके लिए वे स्किन केयर के महंगे प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स तक का सहारा लेते हैं। हालांकि, ये दोनों ही तरीके मंहगे होने के साथ-साथ हानिकारक केमिकल से भरपूर होते हैं। अगर आप चाहें तो हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए दादी-नानी के नुस्खे भी आजमा सकते हैं। उन्हीं में से एक नुस्खा मलाई है । मलाई में फैट, लैक्टिक एसिड और कोलाजन की अच्छी मात्रा पाई जाती है जिसके इस्तेमाल से आपके चेहरे की डेड स्किन रिमूव हो जाती है। इसके साथ ही इससे स्किन डीप नरिश होती है। इतना ही नहीं इससे आपको कोमल और चमकदार त्वचा भी प्राप्त होती है। चलिए जानते हैं चेहरे पर मलाई लगाने के फायदे और तरीका…
स्किन को डीप नरिश करें
मलाई में फैट अधिक मात्रा में होता है। ऐसे में अगर आप चेहरे पर मलाई लगाते हैं तो इससे स्किन डीप मॉइस्चराइज होती है जिससे ड्राइनेस को कम करने में मदद मिलती है। खासकर सर्दी के मौसम में मलाई के उपयोग से आपकी स्किन प्लंप और मुलायम बनी रहती है। जब आपकी स्किन डीप नरिश रहती है तो इससे स्किन का बैरियर भी हेल्दी बना रहता है जिससे सैगिंग जैसी समस्याएं भी नहीं होती हैं।
स्किन को ब्राइटन करें
मलाई लैक्टिक एसिड से भरपूर होती है जिससे आपकी डेड स्किन रिमूव होती है। जब आपकी स्किन पर डेड स्किन की परत बनी रहती है तो चेहरे की रंगत दबी-दबी नजर आने लगती है। साथ ही इससे चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने होने की संभावना भी बनी रहती है। ऐसे में स्किन से डेड स्किन सेल्स को रिमूव करना बेहद आवश्यक हो जाता है।
मलाई होती है बेहतरीन क्लिंजर
मलाई एक बेहतरीन क्लेंजिंग एजेंट हैं। अगर आप मलाई से अपने चेहरे की सफाई करते हैं तो इससे आपकी स्किन के पोर्स में जमा गंदगी आसानी से साफ हो जाती है, जिससे आपकी स्किन हेल्दी, मुलायम और ग्लोइंग बनती है।
एजिंग को कंट्रोल करें
मलाई में कोलाजेन प्रोडक्शन को बढ़ाने के गुण पाए जाते हैं। ऐसे में अगर आप स्किन केयर रुटीन में मलाई को शामिल करते हैं तो इससे चेहरे पर मौजूद रिंकल्स और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद मिलती है। वहीं मलाई में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को रिजूविनेट करने में भी मददगार साबित होती है।
मलाई का कैसे करें इस्तेमाल?
चेहरे पर हमेशा ताजी मलाई का ही उपयोग करें। मलाई लगाने से पहले आप चेहरे को फेस वॉश से अच्छी तरह से साफ करके ही मलाई अप्लाई करें। फिर आप हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें। इसके बाद आप मलाई को 10-15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर छोड़ दें और साधारण पानी से धोकर साफ कर लें।
यह भी पढ़ें: सौंफ की मदद से रख सकते हैं चेहरे की चमक को बरकरार
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram