Winter Tulsi Care Tips: सर्दियों में तुलसी के पौधे का खास ध्यान रखना पड़ता है. यहां जानें पौधे की देखभाल करने के 6 टिप्स .
24 December, 2025
Winter Tulsi Care Tips: तुलसी एक पूजनीय पौधा है, जिसकी देवी के रूप में पूजा की जाती है. धार्मिक महत्व के अलावा तुलसी में औषधीय गुण भी होते हैं. माना जाता है कि तुलसी का पौधा मां लक्ष्मी का रूप है और जिस घर में तुलसी का पौधा रहता है, वहां सुख-शांति और लक्ष्मी का निवास होता है. मौसम के अनुसार, तुलसी के पौधे का खास ध्यान रखना पड़ता है. सर्दियों में धूप ने मिलने के कारण अक्सर तुलसी का पौधा सूख जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि सर्दियों के मौसम में तुलसी के पौधे की देखभाल कैसे करनी चाहिए, जिससे वे हरे-भरे बने रहे.
पौधे को दें गर्माहट
सर्दियों में आपको ध्यान रखना है कि तुलसी के पौधा हर समय खुले में न रहे, क्योंकि हमेशा खुले में रहने से वह सिकुड़ जाता है. ध्यान दें कि तुलसी के पौधे को गर्माहट मिलती रहे. तुलसी के पौधे को ऐसी जगह रखें, जहां उसे गर्माहट मिल सके. सही तापमान में तुलसी का पौधा सिकुड़ता नहीं है. तुलसी के लिए 15 डिग्री से ज्यादा तापमान सही रहता है. अगर हो सके तो रात में पौधे को आप घर के अंदर ही रखें. रात में पौधे को बाहर रखने से उसके ऊपर बर्फ के छोटे-छोटे क्रिस्टल जम जाते हैं.

तुलसी के पौधे को रोशनी में रखें
सर्दियों में दिन छोटे होते हैं, जिससे तुलसी के पत्तों को खाना बनाने के लिए पर्याप्त रोशनी नहीं मिल पाती. इस कारण वे ज्यादा एनर्जी नहीं बना पाते और कमजोर हो जाते हैं. ऐसे में आपको तुलसी के पौधे को रोशनी देनी होगी. आप उसे किसी खिड़की के पास रख सकते हैं, जहां धूप आती हो. आपको गमले को कभी-कभी घुमाना भी चाहिए ताकि तुलसी के पौधे को सभी तरफ से रोशनी मिले. अगर आपके कमरे में धूप नहीं आती तो आप इसे आर्टीफिशियल लाइट में भी रख सकते हैं.
पानी का ध्यान रखें
सर्दियों में तुलसी के पौधे में पानी की खपत कम हो जाती है. ठंड में मिट्टी में पानी जल्दी सूखता नहीं है. मिट्टी में पानी रहते हुए भी लोग अक्सर सर्दियों में अपने पौधों को ज़्यादा पानी दे देते हैं और इससे पौधे खराब हो जाते हैं. अगर मिट्टी ज़्यादा गीली हो जाती है, तो जड़ों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाता और इससे फंगस लग सकता है. जड़ों को स्वस्थ रहने के लिए ऑक्सीजन की ज़रूरत होती है. आप अपने पौधे को पानी देने से पहले चेक करलें, अगर मिट्टी गिली है तो पानी न दें. इसके साथ ही पौधे में कमरे के तापमान का ही पानी डालें.
पौधे के लिए सही जगह चुनें
आप तुलसी के पौधे को कहां रखते हैं, यह भी बहुत जरूरी है. तुलसी के पौधे को ऐसी जगह रखना चाहिए जहां उसे ज़्यादा ठंड, ज़्यादा गर्मी या बहुत ज़्यादा रोशनी न मिले. अगर आप तुलसी के पौधे को खिड़की के पास रखते हैं, तो उसे सूरज की रोशनी मिलेगी, जो तुलसी के पौधे के लिए अच्छी है. रात में, आपको तुलसी के पौधे को ठंडी खिड़की के शीशे से दूर रखना चाहिए. तुलसी के पौधे को हीटर के पास नहीं रखना चाहिए क्योंकि हीटर हवा को बहुत ज्यादा सूखा कर देते हैं. अगर आप तुलसी के पौधे को बाहर रख रहे हैं, तो आपको उसे ऐसी जगह रखना चाहिए, जहां हवा बहुत ज्यादा नहीं लगती.

छंटाई करना भी है फायदेमंद
सर्दियों में तुलसी के पौधे की थोड़ी छंटाई करना भी अच्छा होता है क्योंकि इससे तुलसी के पौधे के चारों ओर हवा का सर्कुलेशन बेहतर होता है. अगर आप खराब पत्तियां हटा देते हैं, तो तुलसी के पौधे को ज्यादा एनर्जी मिलेगी. इससे तुलसी के पौधे को इन्फेक्शन होने से बचाया जा सकता है.
पौधे को कीडों से बचाएं
सर्दियों में घर के अंदर की सूखी हवा में पौधों में कीड़े भी लग जाते हैं, जो पौधों के रस पर पलते हैं और पत्तियों को कमज़ोर करते हैं. पत्तियों के नीचे की तरफ रेगुलर जांच करने से इन्फेक्शन फैलने से पहले ही उनका पता चल जाता है. सही नमी और पर्याप्त वेंटिलेशन बनाए रखने से कीड़ों का विकास कम होता है. तुलसी में हल्दी को छिड़काव करने से पौधे को कीड़े से बचाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- 3 मिनट में बन जाता है ये मूंगफली का नाश्ता, 5 घंटे तक मिलेगी एनर्जी
