Home Lifestyle 2025 के Richest लोगों में Elon Musk सबसे आगे, देखें Forbes की लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल

2025 के Richest लोगों में Elon Musk सबसे आगे, देखें Forbes की लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल

by Preeti Pal
0 comment
2025 के Richest लोगों में Elon Musk सबसे आगे, जानें Forbes की Billionaires लिस्ट में कौन-कौन है शामिल

Forbes Billionaires List 2025: हर साल दुनिया भर के अमीर लोगों की लिस्ट जारी होती है. इस साल भी कई पुराने नाम लिस्ट में बनें हुए हैं. आप भी जानें टॉप 10 में कौन-कौन शामिल हैं.

28 November, 2025

Forbes Billionaires List 2025: दुनिया की अमीरी का ग्राफ हर साल बदलता है, लेकिन 2025 में भी एक नाम सबसे ऊपर कायम है और वो है एलन मस्क. दरअसल, फोर्ब्स बिलियनेयर्स लिस्ट 2025 जारी हो चुकी है और इसमें कुल 3,028 अरबपति शामिल हैं. इनकी कुल संपत्ति 16.1 ट्रिलियन डॉलर बताई गई है. सबसे ज्यादा अरबपति अमेरिका में हैं (902), उसके बाद चीन (516) और तीसरे नंबर पर भारत (205) का नाम है. ऐसे में आपके लिए दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट लेकर आए हैं.

एलन मस्क -342 बिलियन डॉलर

दुनिया के नंबर 1 रईस, एलन मस्क इस लिस्ट में टॉप पर बरकरार हैं. टेस्ला, स्पेसएक्स और उनकी बाकी कंपनियों की तेज़ी ने उनकी नेट वर्थ को नई ऊंचाई दी है. टेस्ला बोर्ड ने उनका नया पे पैकेज पास किया है. अगर एलन तय शर्तें पूरी कर लेते हैं तो वो दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर भी बन सकते हैं.

मार्क जुकरबर्ग -216 बिलियन डॉलर

दूसरे नंबर पर हैं मेटा (फेसबुक) के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग. 40 साल की उम्र में 216 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ तैयार कर ली है. AI और वर्चुअल रियलिटी टेक्नोलॉजी ने उनकी दौलत को और बढ़ाया है.

जेफ बेजोस -215 बिलियन डॉलर

अमेज़न के फाउंडर जेफ बेजोस फोर्ब्स बिलियनेयर्स लिस्ट 2025 में तीसरे नंबर पर हैं. उनकी नेटवर्थ 215 बिलियन डॉलर है. अमेज़न के ग्लोबल बिज़नेस ने उनकी कमाई को बड़ा और मजबूत बनाए रखा है.

यह भी पढ़ेंः Dharmendra के जाने के बाद वायरल हुआ Hema Malini का इमोशनल पोस्ट, यादों ने फिर थामा दामन

लैरी एलिसन -192 बिलियन डॉलर

ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन 80 साल की उम्र में भी टेक वर्ल्ड के सबसे पावरफुल चेहरों में से एक हैं. 192 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ वो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.

बर्नार्ड अरनॉल्ट एंड फैमिली -178 बिलियन डॉलर

एलवीएमएच ग्रुप के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट और उनका परिवार फोर्ब्स बिलियनेयर्स लिस्ट 2025 में 5वें नंबर पर है. लुई वुइत्तों, डियोर और सेफोरा जैसे लक्जरी ब्रांड्स उनकी बादशाहत को कायम और मजबूत रखते हैं.

वॉरेन बफेट-154 बिलियन डॉलर

94 साल की उम्र में भी अमेरिकी इन्वेस्टर वॉरेन बफेट दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में गिने जाते हैं. बर्कशायर हैथवे कंपनी के लॉन्ग टर्म इन्वेस्ट्स उन्हें लगातार शानदार रिटर्न देते रहते हैं. यही वजह है कि इस लिस्ट में वो छठे नंबर पर हैं.

लैरी पेज -144 बिलियन डॉलर

गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज की नेटवर्थ 144 बिलियन डॉलर है. AI और क्लाउड टेक्नोलॉजी की भारी डिमांड उनकी कमाई को बढ़ाती जा रही है. 52 साल के लैरी पेज भी अमेरिका के एक बड़े और सक्सेसफुल बिजनेसमैन हैं.

सर्गेई ब्रिन -138 बिलियन डॉलर

गूगल के दूसरे को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. वो 138 बिलियन डॉलर के साथ फोर्ब्स बिलियनेयर्स लिस्ट 2025 में 8वें नंबर पर कब्ज़ा जमाए हुए हैं. नई टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर सर्गेई का फोकस उन्हें लगातार आगे बढ़ा रहा है.

अमांसियो ओर्टेगा -124 बिलियन डॉलर

फैशन ब्रैंड ज़ारा के फाउंडर अमांसियो ओर्टेगा बिलियनेयर लिस्ट में 9वें नंबर पर हैं. उनके पास 124 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ है, यानी एक लाख तीन हज़ार दो सौ निन्यानवे करोड़ उन्यासी लाख दस हज़ार अड़तालीस रुपये है. इतनी बड़ी नेट वर्थ अमांसिया को फैशन इंडस्ट्री की सबसे बड़ी पावर्स में शामिल करती है.

स्टीव बाल्मर -118 बिलियन डॉलर

फोर्ब्स बिलियनेयर्स 2025 लिस्ट टॉप 10 में आखिरी नाम है माइक्रोसॉफ्ट के एक्स सीईओ स्टीव बाल्मर का. स्टीव की नेट वर्थ 118 बिलियन डॉलर है. भारतीय रुपये में इन्हें कन्वर्ट किया जाए तो, ये 11,800 करोड़ रुपये होते हैं.

यह भी पढ़ेंः Stranger Things का फाइनल सीजन देखने से पहले जान लें पूरी कहानी, फिनाले देखने में आएगा और मज़ा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?