Velvet Sari: विंटर वेडिंग्स के लिए वेलवेट साड़ी सबसे बढ़िया आउटफिट है. ऐसे में आप भी जान्हवी कपूर की तरह इसे स्टाइल करने का सही तरीका जान लें.
24 December, 2025
Velvet Sari: वेलवेट ऐसा फैब्रिक है, जो अपने साथ रॉयल फीलिंग लाता है. हालांकि, इसके साथ कई स्टाइलिंग चैलेंजे भी रहते हैं. इसका भारीपन, लाइट को सोखना और डीप स्ट्रक्चर तय करता है कि साड़ी कैसे फॉल करेगी, कढ़ाई कहां जमेगी और कितनी डिटेलिंग के बाद कपड़ा भरा-भरा नहीं लगेगा. वहीं, जान्हवी कपूर ने हाल ही में जो मिडनाइट ब्लू वेलवेट साड़ी पहनी, वो इन सभी पहलुओं को बहुत शानदार तरीके से बैलेंस करती नजर आई.

वेलवेट साड़ी
हाल ही में जान्हवी कपूर ने डिजाइनर सवान गांधी की मिडनाइट ब्लू वेलवेट साड़ी कैरी की. इस साड़ी की डिजाइनिंग वेलवेट की नेचर को ध्यान में रखकर की गई थी. साड़ी पर ज़रदोज़ी कढ़ाई को पल्लू और बॉर्डर तक ही रखा गया. इससे ड्रेप की लाइन क्लीन बनी रही और साड़ी का मेन हिस्सा लाइट और एलिगेंट लगा. टोन-ऑन-टोन कढ़ाई ने वेलवेट की डीपनेस को ढका नहीं, बल्कि उसे और भी उभार दिया.
यह भी पढ़ेंःशादी और त्योहारों में दिखेंगी एकदम परफेक्ट, पहने Velvet Kurta Set और लगें दुल्हन से भी खूबसूरत

ब्लाउज का कमाल
जान्हवी कपूर के इस लुक का सबसे खास हिस्सा रहा साड़ी के साथ पहना गया ब्लाउज. स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ये हॉल्टर ब्लाउज पूरी तरह से ज़रदोज़ी कढ़ाई से सजा हुआ था. ब्लाउज पर की गई खूबसूरत कढ़ाई ने एक्ट्रेस के साड़ी लुक को और हसीन बना दिया. ओपन शोल्डर और नेकलाइन ने ब्लाउज की हैवी डिटेलिंग के बावजूद सिलुएट को लाइट बनाए रखा.

स्टाइलिंग
जान्हवी ने अपने बालों को स्ट्रेट और ओपन रखा. मेकअप भी काफी सॉफ्ट और म्यूट रखा गया. हल्की आई लाइनिंग और न्यूट्रल लिप शेड ने उनके लुक में फ्रेशनेस एड की. मिनिमल मेकअप की वजह से साड़ी और ब्लाउज की डिटेलिंग ही फोकस में रही. जूलरी की बात करें तो, जान्हवी ने हैवी हार की जगह सिर्फ लंबे ड्रॉप इयररिंग्स चुने, जिससे चेहरे और नेकलाइन को लंबा लुक मिला. वहीं हाथों में ऑक्सीडाइज़्ड सिल्वर बैंगल्स ने टेक्सचर और ट्रेडिशनल टच दिया.

टिप्स
अगर आप भी जान्हवी कपूर की तरह वेलवेट साड़ी पहनने की सोच रही हैं, तो इसके साथ स्टेटमेंट सिल्वर या एंटीक डायमंड इयररिंग्स पहन सकती हैं. इसके अलावा डल सिल्वर स्ट्रैपी सैंडल्स आपके लुक को और रिच बना सकते हैं. यानी सही प्लेसमेंट, बैलेंस कढ़ाई और सही स्टाइलिंग के साथ वेलवेट जैसा हैवी फैब्रिक भी ग्रेसफुल और मॉडर्न दिख सकता है.
यह भी पढ़ेंः Winter Season का शाही स्टाइल! भारत के 6 शॉल, जो सर्दियों में आपके लुक को बना देते हैं खास
