Home Top News UP Session: बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या पर चुप्पी क्यों? विधानसभा में CM योगी ने विपक्ष को घेरा

UP Session: बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या पर चुप्पी क्यों? विधानसभा में CM योगी ने विपक्ष को घेरा

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
cm yogi

UP Assembly Session: योगी ने कहा कि आज प्रदेश में कानून का राज है. सुरक्षा और सुशासन से उत्तर प्रदेश की पहचान बदली है. विपक्ष के सुझाव पर सरकार गंभीर है.

UP Assembly Session: योगी ने कहा कि आज प्रदेश में कानून का राज है. सुरक्षा और सुशासन से उत्तर प्रदेश की पहचान बदली है. विपक्ष के सुझाव पर सरकार गंभीर है. ये बातें सीएम योगी ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को कही. मुख्यमंत्री योगी विधानसभा में इंफ्रास्ट्रक्चर और रोजगार पर बोलते हुए सपा सरकार पर जमकर बरसे. कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या पर विपक्ष चुप रहता है. शीतकालीन सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पर हुई चर्चाओं में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न केवल सरकार की प्राथमिकताओं और उपलब्धियों को सदन के समक्ष रखा, बल्कि विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का भी तथ्यों के साथ जवाब दिया. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में सुरक्षा, कानून का राज और विकास सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है और इन्हीं आधारों पर उत्तर प्रदेश की छवि देश और दुनिया में बदली है. योगी ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि यदि यही उपदेश पहले की सरकारों को दिए गए होते तो राज्य की स्थिति कुछ और होती.

कानून का राज और सुरक्षा पहली प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष और सभी दलीय नेताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में उठाए गए अधिकांश विषय आम जनमानस से जुड़े हुए हैं और प्रदेश के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. योगी ने कहा कि विपक्ष के महत्वपूर्ण सुझावों पर सरकार गंभीर है. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले और बाद का अंतर प्रदेश की जनता देख रही है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में अराजकता, अव्यवस्था और पहचान के संकट की जो स्थिति बनी थी, उसके लिए कौन उत्तरदायी था, यह उत्तर प्रदेश की जनता भली-भांति जानती है. आपने यह स्वीकार किया है कि अपराधियों और माफियाओं के प्रति सरकार की नीति स्पष्ट और कठोर होनी चाहिए और यह हमारी सरकार ने करके भी दिखाया है. कहा कि कोई भी व्यक्ति, समाज या संस्था सबसे पहले सुरक्षा चाहता है. उन्होंने कहा कि यह किसी भी सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए कि कानून का राज हो, हर व्यक्ति, हर बेटी, हर व्यापारी स्वयं को सुरक्षित महसूस करे .

ग्रामीण अभिलेख विधेयक का सपा ने किया था विरोध

कहा कि प्रदेश की छवि में जो बदलाव आया है, वह देश और दुनिया दोनों के सामने है. पूजा पाल प्रकरण इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है. आपके समय में माफिया के सामने झुकना मजबूरी थी, लेकिन आज सरकार यह स्पष्ट कर चुकी है कि बेटी किसी भी पक्ष की हो, उसे न्याय हर हाल में मिलेगा. मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दुर्भाग्य है कि इस सदन में जब ग्रामीण अभिलेख विधेयक लाया गया तो समाजवादी पार्टी ने उसका विरोध किया. कहा कि ग्रामीण अभिलेख से संबंधित संशोधन विधेयक के जरिए पहली बार गरीब को उसके मकान का वैधानिक अधिकार मिलेगा. यह अधिकार महिला सदस्य के नाम पर दर्ज होगा, जिससे वह आर्थिक रूप से मजबूत होगी. लेकिन यदि कोई माफिया या असामाजिक तत्व सरकारी भूमि पर कब्जा कर अनैतिक गतिविधियां करेगा, तो उस पर कठोरतम कार्यवाही होगी.

सपा शासनकाल में नौजवानों के साथ सबसे ज्यादा अन्याय

कहा कि आज उत्तर प्रदेश देश और दुनिया के निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है. योगी ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले सूबे की हालत काफी खराब थी. सड़कों पर गड्ढे, मेट्रो के नाम पर मजाक था. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में महज डेढ़ एक्सप्रेस-वे थे, जबकि आज प्रदेश में 22 एक्सप्रेस-वे हैं. समाजवादी पार्टी के शासनकाल में यूपी के नौजवानों के साथ सबसे ज्यादा अन्याय हुआ. प्रदेश में पौने नौ वर्षों में लगभग 9 लाख सरकारी नौकरियां बिना किसी घूसखोरी के दी गई हैं। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ेंः दो दशकों की दूरी खत्म, ठाकरे ब्रदर्स का हुआ मिलन; जानें अलगाव से अलायंस तक का सियासी सफर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?